How to link bank account with Aadhar Card: आज के समय में यदि आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक(जुड़ा) होना जरूरी है आज के समय में सरकार सभी योजनाओं का लाभ सीधे DBT(DIRECT BANK TRANSFER) के माध्यम से दे रही है जिसके लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है।
यदि आपने भी अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं। या फिर हमारे पोस्ट के माध्यम से दी हुई जानकारी के द्वारा ONLINE ही अपने खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं How to link bank account with Aadhar Card
दोस्तों आज भी कुछ ऐसी बैंक हैं जिसमें आपको आधार कार्ड लिंक करवाना है तो उसे बैंक की नजदीकी शाखा पर जाना ही पड़ता है। उसी के साथ में कुछ ऐसे बैंक भी हैं जिनकी ऑफिशल वेबसाइट के जरिए आप online ही आप अपने आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैं। How to link bank Account with Aadhar Card
NAME OF TITLE | Bank Account with Aadhar Card |
---|---|
NAME OF THE POST | How to link Bank Account with Aadhar Card: नया तरीका 2024 |
PNB BANK | CLICK HERE |
HDFC BANK | CLICK HERE |
SBI BANK | CLICK HERE |
INDIAN BANK | CLICK HERE |
UNION BANK | CLICK HERE |
VERIFY AADHAR CARD | CLICK HERE |
AADHAR SEEDING STATUS | CLICK HERE |
DOWNLOAD AADHAR CARD | CLICK HERE |
दोस्तों आज के समय में हर एक भारतीय का दो या दो से अधिक bank account होता हैं परंतु हमे कभी कभी हमे यह पता नही होता हैं की हमारा आधार कार्ड किस bank account से लिंक नहीं है, आज हम आपको बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक हैं या नहीं यह पता करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं How to link bank Account with Aadhar Card
कैसे पता करे Aadhar Card Seeding Status
आपका आधार कार्ड किस बैंक खाते से लिंक है यह पता करने के लिए आपको आधार कार्ड की आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Aadhar Card Seeding Status देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Aadhar Card वैलिडिटी कैसे चेक
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं यह चेक करना जरूरी होगा।
- Check Aadhar Validity के Option पर क्लिक करें
- अपना १२ अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें Proceed के option पर क्लिक करें
- यहां पर आपको आपके आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर लिंक है उसका अंतिम 4 अंक दिख जाएगा
हम आपको कुछ बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए Bank Account से Aadhar Card से लिंक करने का पूरा प्रक्रिया बताने वाले हैं।
PNB BANK में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- पंजाब नेशनल बैंक में अपना आधार कार्ड लिंक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
- https://www.pnbindia.in/otp-aadhaar-seeding.html
- अपना बैंक एकाउंट नंबर दर्ज करें
- Captcha Code Enter करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा
- OTP और Captcha Code Enter करके Validate के option पर क्लिक करें
- अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नम्बर Enter करें और Continue के Option पर क्लिक करें
- आपके आधर कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा
- OTP Enter करने के बाद Validate के Option पर क्लिक करें।
HDFC BANK में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- HDFC Bank में आधार कार्ड लिंक करने के लिए। लिंक पर क्लिक करें
- https://www.hdfcbank.com/
- Insta Service के option पर क्लिक करें।
- seeding के ऑप्शन पर क्लिक करें
- सभी T&C को ध्यान से पड़ने के बाद Lets Begin के option पर क्लिक करें।
- 12 अंकों का आधार कार्ड नम्बर दर्ज करें।
- पैन कार्ड या फिर customer I’D दर्ज करें Get OTP के Option पर क्लिक करें
- OTP Enter करके Submit OTP के Option पर क्लिक करें
- अब आपकी पूरी डिटेल खुलकर आ जाएगी यदि आपका आधार कार्ड किसी अन्य बैंक में पहले से रजिस्टर्ड है तो YES के ऑप्शन पर क्लिक करके Continue करें।
- I Agree पर क्लिक करें
- 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा
- OTP दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें।
- अपनी दर्ज की हुई जानकारी अच्छे से देख ले और Confirm पर क्लिक करें।
SBI BANK में Aadhar Card link कैसे करें
SBI BANK में आप कई तरह से अपने आधार कार्ड को LINK कर सकते हैं SBI APPLICATION से आधार कार्ड LINK करने की प्रक्रिया
- SBI YONO APP DOWNLOAD करें
- Login id और PASSWORD दर्ज करके लॉगिंग करें
- Request के Option पर क्लिक करें
- Aadhar Linking के Option पर क्लिक करें।
- CIF NUMBER दर्ज करें (पासबुक में होता हैं)
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- T&C को ACCEPT करने के बाद Submit पर क्लिक करें
Indian Bank में Aadhar Card link कैसे करें
- Indian Bank में अपना आधार कार्ड लिंक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- https://apps.indianbank.in/aadhaarseeding/
- अकाउंट नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपके अकाउंट में जो भी नंबर लिंक होगा उस पर OTP जायेगा |
- OTP दर्ज करें और Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें |
- आधार पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर OTP जायेगा |
- आधार OTP दर्ज करें और Verify Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपका आधार पहले से किसी अन्य बैंक से लिंक है तो उसका चयन करें और Seeding Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
Union Bank of India में Aadhar Card link कैसे करें
- Union Bank of India में अपना आधार लिंक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- https://eremit.unionbankofindia.co.in/linkaadhaar/GUIs/unionaadhaar.aspx
- आपको अकाउंट, आधार और कांटेक्ट डिटेल दर्ज करनी होती है |
- अकाउंट के सेक्शन में आप 15 अंको खाता संख्या दर्ज करें |
- पुनः खाता संख्या दर्ज करें |
- खाताधारक का नाम दर्ज करें |
- आधार के सेक्शन में आप अपना 12 अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- पुनः आधार संख्या दर्ज करें |
- आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें |
- कांटेक्ट के डिटेल में आप अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- सभी आवश्यक डिटेल को भरकर Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Aadhar Seeding Status कैसे check करें
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेज को लॉग इन करने के लिए अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Login with OTP के आप्शन पर क्लिक करने |
- OTP दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- एक बार पुनः Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करके अपना आधार सीडिंग स्टेटस देख सकते है |
- यहाँ पर आपका आधार कार्ड आपके किस बैंक खाते से लिंक है उसका नाम दिख जायेगा |
यह भी पढ़ें:- PAN CARD CORRECTION: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम
1 thought on “How to link Bank Account with Aadhar Card: नया तरीका 2024”