TRAIN TICKET BOOKING ONLINE जैसा कि आप जानते हैं आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कभी यहां तो कभी वहां आना-जाना लगा रहता है इस बीच हम सभी यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित साधन ढूंढने का प्रयास करते हैं यदि सुरक्षित यात्रा की बात की जाए तो आज की समय में भारतीय रेलवे यानी ट्रेन का सफर सबसे सस्ता और अच्छा साधन माना जाता है।
आमतौर पर आप किसी ट्रेन में सफर करने से पहले स्टेशन सेट उसे ट्रेन का टिकट लेते हैं उसके बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं लेकिन किसी कारणवश यदि आपको टिकट लेने में देरी हो जाए और आपकी ट्रेन छूट जाए तो मायूस होना लाजमी है लेकिन यदि हम आपसे यह कहते हैं कि आपकी ट्रेन की यात्रा शुरुआत करने से पहले ही आप अपना टिकट निकाल सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे IRCTC जो की इंडियन रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट और Application के जरिए आप ट्रेन टिकट कैसे निकाल सकते हैं आज के समय में बढ़ते यात्रियों की संख्या देखकर सरकार ने IRCTC के पोर्टल पर बड़ा बदलाव किया है IRCTC से ट्रेन का टिकट बुक करना बेहद आसान प्रक्रिया हो गया है आप घर बैठे ही अपनी मोबाइल से अपने परिवार का और अपना टिकट बुक कर सकते हैं|
क्या आप जानते हैं कि बिना टिकट ट्रेन की यात्रा करना दंडनीय अपराध है जिसके लिए आपको ₹500 जुर्माना तथा तीन महीने की जेल भी हो सकती है तो कृपया आप कभी भी रेलवे से यात्रा करें तो अपना टिकट IRCTC आधिकारिक वेबसाइट और APPLICATION से जरुर निकले।
दोस्तों ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपके पास में कई आसान से तरीके होते हैं जिसमें से यदि बात किया जाए तो दो ऐसे तरीके हैं जिससे आप खुद ही अपनी यात्रा के लिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं और एक तरीका यह है कि आप नजदीकी किसी रेलवे एजेंट के जरिए TRAIN TICKET BOOKING ONLINE करवा सकते हैं। या फिर आप अपनी रेलवे यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पर जाकर अपने टिकट को बुक करवा सकते हैं।
Name Of The Post | TRAIN TICKET BOOKING ONLINE IRCTC से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? New Process 2024 |
IRCTC App | CLICK HERE |
IRCTC वेबसाइट | CLICK HERE |
Passenger Registration Process | CLICK HERE |
Train Live Location | CLICK HERE |
Train Schedule | CLICK HERE |
Station Time Table | CLICK HERE |
IRCTC App For TRAIN TICKET BOOKING ONLINE
घर बैठे ही ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले और सबसे आसान तरीका है। IRCTC APPLICATION ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में IRCTC Rail Connect Application को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद ही आप IRCTC APPLICATION से टिकट को बुक कर सकते हैं|
IRCTC APPLICATION डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&pcampaignid=web_share
Train Ticket Booking Online Process
- Book Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोनों स्टेशन का नाम दर्ज करें (कहां से कहां तक जाना है)
- अपनी सीट का प्रकार चुने
- Quota मैं रिजर्वेशन का प्रकार चुने जैसे
- अन्य बॉक्स पर टिक करें (जो लागू हो)
- Search Train के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने समय के अनुसार ट्रेन चेक कर लीजिए और Availability चेक करने के लिए Refresh के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- AC 1,2,3 NON-AC, First Class, Second Class, Third Class, Sleeper इनमे से पसंदीदा ऑप्शन और तारीख चुने।
- Passenger Details के ऑप्शन पर क्लिक करें और पैसेंजर Details भरे।
Passenger Registration Process
यात्री की जानकारी भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-registration
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेंगे।
- अपनी भाषा और सिक्योरिटी प्रश्न को चुनने के बाद उसका उत्तर दें
- Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना First/Middle/Last नाम दर्ज करें।
- Employmet का प्रकार सेलेक्ट करें और अपनी जन्मतारीख दर्ज करें।
- वैवाहिक स्थिति और जेंडर का चयन करें और अपनी नागरिकता सेलेक्ट करें।
- अपना E-Mail ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें और Contiun के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मकान नंबर/गली/मोहल्ला/गांव का नाम तथा पिन कोड दर्ज करें।
- जनपद चुने और पोस्ट ऑफिस का नाम सेलेक्ट करें।
- T & C ko Accept करने के बाद Register के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Registration Process पूरा होने के बाद आप अपने पसंदीदा App Pin Enter कर लें।
- Select Passenger के ऑप्शन में Add New Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिस यात्री को यात्रा करनी है उसे यात्री की पूरी जानकारी भरे जैसे कि यात्री का नाम जन्मतिथि जेंडर राष्ट्रीयता बीर्थ प्रेफरेंस दर्ज करें
- Add Pessenger पर क्लिक करें इस तरह जी यात्री को यात्रा करनी है उसे यात्री की जानकारी दर्ज हो जाएगी
- यात्री की जानकारी दर्ज करने के बाद उसे टिकट की फीस आपको ऑनलाइन जमा करनी होगी उसके बाद आप टिकेट को प्रिंट करा सकते हैं।
IRCTC वेबसाइट से ऐसे बुक करें टिकट
दोस्तों आप मोबाइल लैपटॉप के जरिए भी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए TRAIN TICKET BOOKING ONLINE कर सकते हैं| IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। https://www.irctc.co.in/nget/train-search
- IRCTC वेबसाइट पर जाएं। https://www.irctc.co.in/nget/train-search
- Book Your Ticket के विकल्प पर क्लिक करें।
- दोनों स्टेशन का नाम दर्ज करें (कहां से कहां तक जाना है)
- अपनी यात्रा की तारीख चुनें |
- AC 1,2,3 NON-AC, First Class, Second Class, Third Class, Sleeper इनमे से पसंदीदा ऑप्शन और तारीख चुने।
- यदि सीट उपलब्ध है तो Book Now पर क्लिक करें।
- टिकट को बुक करने के लिए यात्री की सभी जानकारी भरे।
- यात्री का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- पेमेंट किस प्रकार से करेंगे वो सेलेक्ट करें।
- Credit card
- Debit card
- Internet banking
- Wallet
- QR Code
- UPI
Payment process complete होने के बाद टिकट बुक हो जाएगा और आपके ईमेल आईडी पर टिकट आ जाएगा वहां से आप टिकेट प्रिंट कर सकते हैं।
IRCTC तत्काल टिकट Booking
यदि आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं IRCTC के माध्यम से तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी यात्रा की तारीख से एक दिन पहले आपको तत्काल टिकट के लिए कोशिश करनी होगी क्योंकि तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से 1 दिन पहले ही निकाला जा सकता है तत्काल टिकट निकालने के लिए सुबह 10:00 से लेकर 12:00 के बीच का समय होता है यदि आप 10:00 बजे से 12:00 के बीच में तत्काल टिकट के लिए कोशिश करते हैं तो शायद आपको तत्काल टिकट मिल सकता है
Train Schedule कैसे चेक करें?
दोस्तों आपको बता दें की ट्रेन का शेड्यूल चेक करने के लिए आपको ट्रेन नंबर की जरूरत पड़ती है यदि आपको ट्रेन नंबर पता नहीं है और ट्रेन का Schedule चेक करना चाहते हैं। दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप पता कर सकते हैं। https://www.irctc.co.in/nget/train-search
Train Live Location कैसे पाता करें?
यदि आप स्टेशन पहुंच गए हैं या फिर घर से निकलने वाले हैं और आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करनी है तो परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है भारतीय रेलवे द्वारा काफी आसान से त्रिकोण को बनाया गया है जिससे आप ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें। https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
Station Time Table कैसे पाता करें?
यदि आप स्टेशन नहीं जाना चाहते हैं और अपने नजदीकी ही रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन की आने और जाने का समय पता करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे के द्वारा यह सुविधा बनाई गई है कि आप नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन की आने और जाने का समय पता कर सकते हैं और ऑनलाइन के जरिए भी यह सुविधा उपलब्ध है नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
1 thought on “TRAIN TICKET BOOKING ONLINE: IRCTC से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? New Process 2024”