ABHA Card KYA HAI आभा कार्ड के BENEFIT बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी को बनवाना होगा यह कार्ड

ABHA Card KYA HAI सरकार का यह बड़ा फैसला आया है बच्चे,महिलाएं और बुजुर्गों को यह कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी है। भारत सरकार ने सभी के लिए यह कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है अगर आप यह कार्ड नहीं बनवाएंगे तो आप मुसीबत में पढ़ सकते हैं। आईए जानते हैं पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आपने यह कार्ड नहीं बनवाया है तो हो सकता है आप किसी भी अस्पताल में अपना इलाज न करवा पाए क्योंकि यह कार्ड सभी के लिए भारत सरकार के द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है जैसा कि आप सभी जानते हैं कभी भी किसी भी तरह से कोई भी बड़ी बीमारी हो सकती है। दोस्तों हम आपको यह बताते चलें कि हम यहां पर आयुष्मान कार्ड की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया ABHA के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ABHA CARD KYA HAI

दोस्तों ABHA Card आयुष्मान कार्ड की तरह ही होता हैं। जब भी कोई व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल में जाता है तो वहां पर हमें आभा कार्ड की जरूरत पड़ती है आभा कार्ड हमारी मदद करता है हमारे मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल तौर पर सुरक्षित रखने में और उसे व्यक्ति के मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्म में सेेेव किए जाएंगे। इसीलिए आयुष्मान कार्ड के साथ ही आपको यह आधार कार्ड बनवाना भी आवश्यक है।

                                                                     AYUSHMAN CARD के लिए कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन?

सभी को जल्द ही बनवाना होगा यह आभा कार्ड

दोस्तों हम आपको जिस कार्ड के बारे में बता रहे हैं वह आभा कार्ड है। अगर आप इस कार्ड को नहीं बनवा पाएंगे तो आपको अस्पताल में इलाज करवाने में काफी असुविधा आ सकती है सरकारी अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने में परेशानियों का सामना कर सकते हैं|

जब भी आप इलाज करवाने जाएंगे तब आपको यह कार्ड बहुत ही आवश्यक होगा इस कार्ड में आपके मेडिकल के सभी रिपोर्ट्स डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखे जाएंगे यदि आपने आधार कार्ड बनवाया हुआ है तो आपको कहीं पर भी किसी भी अस्पताल में जाते वक्त अपने सभी मेडिकल रिपोर्ट्स को साथ में लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप सभी अपना आभा कार्ड लेकर जा सकते हैं|

जहां पर आपके मेडिकल की सारी रिपोर्ट्स डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखी गई है और आप इस आभा कार्ड के जरिए अपने मेडिकल रिपोर्ट्स कभी भी कहीं पर भी सुरक्षित तरीके से एक्सेस कर सकते हैं।

आभा कार्ड बनवाना क्यों है जरूरी

दोस्तों सभी लोगों के लिए सरकार ने आभा कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया है क्योंकि ABHA Card एक ऐसा कार्ड है जिसमें हमारे और आपके सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स जो है डिजिटल तौर पर सुरक्षित रहते हैं|

आप कहीं भी कभी भी किसी भी अस्पताल में जाकर अपने आभा कार्ड के थ्रू अपनी मेडिकल रिपोर्ट को एक्सेस कर सकते हैं और वहां के डॉक्टर से की सलाह ले सकते हैं और यदि आभा कार्ड नहीं नहीं बनवेट हैं और अपने मेडिकल रिपोर्ट फाइल के तरह लेकर जाते हैं तो कई बार ऐसा होता है की फाइल कहीं घूम जाती है कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स जो है वह गुम हो जाते हैं गिर जाते हैं कहीं इसके बाद काफी बड़ी समस्या होती है|

हमारे मेडिकल रिपोर्ट्स को लेकर इसीलिए आभा कार्ड हमें इसकी सुविधा देता है जिसमें हमारी सारी मेडिकल रिकॉर्ड्स सुरक्षित रहते हैं और आप कभी भी कहीं पर भी उसे एक्सेस यानी कि चालू कर देख सकते हैं

                                            प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी स्कीम की लास्ट डेट बढ़ाई गई

HOW TO APPLY ABHA CARD

आभा कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें: दोस्तों भारत सरकार ने आभा कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट भी लॉन्च की है जिससे आप अपना आधार कार्ड बना सकते हैं बहुत ही सिंपल सा प्रक्रिया है आप घर बैठे अपना ABHA Card बनवा सकते हैं चलिए मैं उसकी जानकारी आपको बता देता हूं

सबसे पहले आपको आभा कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है:- https://abha.abdm.gov.in/abha/v3

CREATE ABHA NUMBER पर क्लिक करना है।

अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आप अपना आभा कार्ड आपके आधार कार्ड की से भी बना सकते हैं और आपके ड्राइविंग लाइसेंस के से भी बना सकते हैं

  • Create Your ABHA number using Aadhaar
  • Create Your ABHA number using Driving licence 

Enter your Aadhaar number  आपका आधार कार्ड नंबर डालने के बाद I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और दिया हुआ CAPTCHA इंटर करके NEXT के बटन पर क्लिक करना है

अब आपका आधार कार्ड नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा उसे OTP को इंटर कर देना है और नीचे आपको आपका MOBILE नंबर इंटर करना है और NEXT के बटन पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपके अपना Communication Details भरना होगा।

आभा कार्ड के ABHA ADDRESS CREATION आपका address डालना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

सबमिट होते ही आपको आपका आभा कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आपको दिख जाएगा और वहां से ही आपको आपका ABHA Card abha card download कर लेना है

3 thoughts on “ABHA Card KYA HAI आभा कार्ड के BENEFIT बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी को बनवाना होगा यह कार्ड”

Leave a comment