Abha Card kya hai दोस्तों जिससे कि आप सभी जानते हैं भारत देश में अलग-अलग योजनाएं बनाई जाती है जैसे कि स्वास्थ्य योजना के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है जिसका लाभ भारत का हर एक वह व्यक्ति ले सकता है जो इस योजना के लिए पत्र है।
दोस्तों भारत सरकार ने भारत में रहने वाले व्यक्तियों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Abha Card) योजना बनाई है जिसका लाभ भारत का हर एक निवासी ले सकता है।
भारत सरकार द्वारा यह फैसला आया है कि बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग को यह कार्ड बनवाना बहुत अनिवार्य है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे Abha Card kya hai आभा कार्ड के लिए पत्र कौन है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं। Abha Card Download कैसे कर सकते हैं, और Abha Card Benefits क्या हैं।
Important Links
Name Of The Title | Abha Card |
---|---|
Name of The Post | Abha Card kya hai Abha Card Download Abha Card Benefits in Hindi |
HOW TO APPLY ABHA CARD | CLICK HERE |
Abha Card Full Form | Ayushman Bharat Health Account |
Abha Card Application | CLICK HERE |
PHR APPLICATION | CLICK HERE |
ABHA LOGIN | CLICK HERE |
Create ABHA Number Using Aadhaar | CLICK HERE |
Create ABHA Number Using Driving Licence | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
Toll Free Number | 1800-11-4477 |
Abha Card kya hai
Abha Card Full Form:- Ayushman Bharat Health Account (ABHA) आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट Digital Health ID जो 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या में होता हैं। Abha Card को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) के तहत लॉन्च किया गया है जिसे हेल्थ कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। आभा कार्ड डिजिटल कार्ड के रूप में होता है।
आभा कार्ड का उपयोग करके आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को सेव कर सकते हैं डिजिटल रूप से यानी की आप कब बीमार हुए इलाज के लिए किस डॉक्टर को दिखाया बीमारी से संबंधित कौन से टेस्ट हुआ और डॉक्टर ने आपको कौन-कौन सी दवाइयां खान ए की सलाह दी है।
दोस्तों ABHA Card आयुष्मान कार्ड की तरह ही होता हैं। जब भी कोई व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल में जाता है आभा कार्ड हमारी मदद करता है, हमारे मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने में और उसे व्यक्ति के मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्म में सेेेव किए जाएंगे। इसीलिए आयुष्मान कार्ड के साथ ही आपको यह आभा कार्ड बनवाना भी आवश्यक है।
Abha Card Benefits in Hindi
- आभा कार्ड बनवाने के बाद आपके मेडिकल के सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से इस कार्ड में सुरक्षित रहते हैं।
- कभी भी कहीं भी किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले आपको अपने मेडिकल से संबंधित सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
- आभा कार्ड बनवाने के बाद आप अपनी मेडिकल रिकॉर्ड को 10 साल के बाद भी देख सकते हैं।
- आधार कार्ड की सहायता से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को PHR APPLICATION के जरिए देख सकते हैं।
- आभा कार्ड में आप अपने ब्लड टेस्ट निदान दवाइयां और मेडिकल रिपोर्ट्स इन सभी जरूरी दस्तावेजों को एक साथ आसानी से रख सकते हैं।
- आभा कार्ड की सहायता से आयुर्वेदिक प्राकृतिक चिकित्सा योग यूनानी सिद्धि और होम्योपैथी में भी सहायता मिलती है।
- आभा कार्ड मैं आप अपने स्वास्थ्य बीमा को भी जोड़ सकते हैं।
- इस कार्ड में आपको कैसलेस अस्पताल में भर्ती होने में भी लाभ मिलता है।
- आभा कार्ड बनाने के बाद आप भारत में किसी भी स्थान से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
- आभा कार्ड मैं अपलोड किए गए सभी मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहते हैं।
- आपकी सहमति के बिना कोई भी इन रिकॉर्ड को देख नहीं सकता है।
ABHA CARD क्यू बनाएं?
दोस्तों आप यह तो समझ ही गए होंगे कि आभा कार्ड क्या हैं और Abha Card के फ़ायदे क्या हैं। चलिए अब जानते हैं आभा कार्ड क्यों बनाना आवश्यक है|
- हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (PHR) लाइसेन प्राप्त डॉक्टर का एक डेटाबेस है। आधार कार्ड का उपयोग करके आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
- आभा कार्डआपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंचने में मदद करता है और स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ट्रैक करता है।
- आभा कार्ड में आपके मेडिकल रिपोर्ट्स डिजिटल रूप से सुरक्षित रहते हैं।
- आप अपने बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
- बच्चों के मेडिकल रिकॉर्ड्स का उपयोगकर के स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आभा कार्ड आप 2 दस्तावेजों की सहायता से बना सकते हैं।
- आप आभा कार्ड आधार कार्ड के जरिए बना सकते हैं।
- आप आभा कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करके भी बना सकते हैं।
ABHA CARD के लिए पात्र
आभा कार्ड बनवाने के लिए पात्रता या रखी गई है कि आप को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है यदि आप भारत के नागरिक हैं तब आप आभा कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आभा कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
आभा कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास में किसी प्रकार का हार्ड कॉपी दस्तावेज रखने की आवश्यकता नहीं है।
आभा कार्ड के लिए आप ऑनलाइन ही पंजीकरण कर सकते हैं और ऑनलाइन ही आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाईल नम्बर
HOW TO APPLY ABHA CARD
दोस्तों आप घर बैठे ही आभा कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं आभा कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और आभा कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आभा कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
- Click here
- CREATE ABHA NUMBER के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे, जिनकी सहायता से आप आभा कार्ड बना सकते हैं।
- Create Your Abha Number Using AADHAR
- Create Your Abha Number Using DRIVING LICENCE
- Enter Your Aadhar Number/ Driving Licence Number
- I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Captach Code दर्ज़ करें।
- NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दस्तावेज से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।
- OTP दर्ज करें।
- COMMUNICATION DETAILS भरे।
- ABHA ADDRESS CREATION अपना एड्रेस दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Abha Card Download
जैसे ही आप आभा कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तब आपके सामने आभा कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आ जाता है जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQs
01:- आभा कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाईल नम्बर
02:- ABHA CARD के लिए पात्र ?
भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|
03:- Abha Card Full Form
Ayushman Bharat Health Account
04:- Abha Card Toll Free Number ?
1800-11-4477
05:- Abha Card kya hai ?
Abha Card Full Form:- Ayushman Bharat Health Account (ABHA) आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट Digital Health ID जो 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या में होता हैं।
1 thought on “Abha Card kya hai Abha Card Download Abha Card Benefits in Hindi”