CSC REGISTRATION 2024: NEW ONLINE PROCESS KAISE KARE, DOCUMENT REQUIRED,DATE, AND STATUS

CSC REGISTRATION 2024 भारत सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों तक सरकारी योजनाओं को आसान तरीके से पहुंचने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि सीएससी पोर्टल की शुरूआत किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन बैंकिंग और भी सेवाओं के क्षेत्र में सरकारी सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं प्रदान करने के लिए बनाया गया है आप सीएससी VLE बनकर पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों CSC CENTRE चालू करने के लिए 10th या 12th पास होना अनिवार्य है CSC CENTRE खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज आपको पहले स्कैन करके रख लेना होगा इसके साथ-साथ इस सर्विस से होने वाले सभी लाभ इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं। CSC REGISTRATION का पूरा प्रोसेस (जैसे की दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे TEC CERTIFICATE लेने के लिए कितने रुपए लगेंगे परीक्षा कैसे दे सकते हैं) यह सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं

CSC क्या होता हैं?

CSC पोर्टल की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DEITY) भारत की केंद्र सरकार के मंत्रालय तहत एक स्वतंत्र विभाग है। इसे प्रारंभ में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के रूप में जाना जाता था, बाद में 2012 में इसका नाम बदलकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी किया गया है।

CSC (COMMON SERVICE CENTRE) जिसे जन सेवा केन्द्र भी कहा जाता हैं, CSC द्वारा सरकार की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाता हैं भारत देश का कोई भी नागरिक CSC CENTRE खोल सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें CSC ID की जरूरत होगी CSC ID भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

CSC REGISTRATION 2024 NEW ONLINE PROCESS KAISE KARE, DOCUMENT REQUIRED,DATE, AND STATUS
COMMON SERVICE CENTRE
TITLE NAME CSC REGISTRATION 2024
NAME OF THE POSTCSC REGISTRATION 2024 NEW ONLINE PROCESS
KAISE KARE, DOCUMENT REQUIRED
DATE, AND STATUS
CSC REGISTRATION 2024CLICK HERE
TEC CERTIFICATE REGISTRATIONCLICK HERE
TEC TRAININGCLICK HERE
CSC REGISTRATION STATUSCLICK HERE
CSC OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

यह भी पढ़ें:- PAN CARD CORRECTION ONLINE: ऐसे सुधारें अपना पैन कार्ड,न्यू प्रोसेस 2024

ELIGIBILITY CRITERIA FOR CSC REGISTRATION 2024

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की शिक्षा योग्यता 12th पास के साथ कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए,आधार कार्ड, आदि होना चाहिए।
  • आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा लिखता और पढ़ना आना चाहिए।
  • CSC VLE के रूप में CSC REGISTRATION करने के लिए आवेदक के पास TEC CERTIFICATE होना अनिवार्य है।

CSC REGISTRATION 2024 के लिए जरूरी DOCUMENT

CSC REGISTRATION 2024

CSC REGISTRATION 2024 ONLINE करने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां पर आपको कई प्रकार मिल जाएंगे जिसमें अगर आप किसी भी संस्था से जुड़े हैं तो आप अपनी संस्था का चयन करके सीएससी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन आप किसी भी संस्था से जुड़े नहीं है और CSC REGISTRATION 2024 करना चाहते हैं तो आपको CSC VEL के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

CSC REGISTRATION 2024 ONLINE

CSC REGISTRATION 2024 ONLINE
  • TEC Certificate Number दर्ज करें |
  • BC/BF Certificate Number दर्ज करें और Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करें |
  • अपने पिता/माता का पूरा नाम दर्ज करें |
  • अपनी वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
  • अपनी Category(जाति) चुने |
  • विकलांगता की स्थिति में विकलांगता का प्रकार दर्ज करें |
  • अपने राज्य, जनपद और विधानसभा का नाम चुनना है |
  • अपना स्थायी पता दर्ज करें |
  • Kiosk Name में अपने Business का नाम दर्ज करें |
  • Business का प्रकार चुने (Rent/Owned/Government)
  • अपने बिज़नेस की लोकेशन का प्रकार चुने (Rural/Urban) |
  • अपने बिज़नेस का पूरा पता दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें |
  • आपका पूरा नाम
  • आधार कार्ड विवरण
  • पैन कार्ड विवरण
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • कैंसिल चेक
  • बैंक पासबुक
  • CSC VLE Passport Size Photo
  • अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

Authentication Detail

  • अपनी E-Mail ID दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें |
  • मेल OTP दर्ज करके Validate करें |
  • PAN Card नंबर दर्ज करें और Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
  • T&C को Accept करके Next के आप्शन पर क्लिक करें

Check Application Status

CSC REGISTRATION 2024 ONLINE
  • CSC की अधिकारी वेबसाईट पर क्लिक करें https://register.csc.gov.in/register/status
  • Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Status check का ऑपशन select करें।
  • Application Reference Number दर्ज़ करें।
  • Captcha Code दर्ज़ करें
  • Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आवश्यक दस्तावेज

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड(Aadhar Card)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport)
  • पुलिस वेरिफिकेशन( Police Verification)
  • Highest Qualification
  • Telecentre Entrepreneur Course(TEC) Certificate

यहाँ पर आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट की Original स्कैन कॉपी ही अपलोड करनी है |

फाइनल सबमिट होने के बाद आपका आवेदन जिला प्रबंधक के पास भेज दिया जाता है। जिला प्रबंधक द्वारा आवेदन स्वीकार करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है।

TEC CERTIFICATE REGISTRATION

TEC CERTIFICATE क्या होता हैं?

TEC (TELECENTER ENTREPRENEUR COURSE) यह एक तरह का टेस्ट होता है TEC की परीक्षा देने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा जिसके लिए 1479 रूपये का भुगतान करना होगा उसके बाद आपको पढ़ने के लिए कुछ असाइनमेंट दिए जाएंगे जिन्हें आपको पढ़ना होता है उसके बाद आपकी ऑनलाइन परीक्षा होती है परीक्षा आप घर बैठे अपने कंप्यूटर के जरिए दे सकते हैं उसके बाद परीक्षा पास करने के बाद आपको टीईसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप TEC CERTIFICATE DOWNLOAD कर सकते हैं और TEC CERTIFICATE NUMBER प्राप्त कर सकते हैं।

TEC CERTIFICATE REGISTRATION

TEC CERTIFICATE REGISTRATION
  • TEC की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। https://cscentrepreneur.in/register
  • REGISTRATION के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जानकारी भरे
  • नाम
  • मोबाईल नम्बर
  • इमेल ID
  • राज्य
  • जिला
  • आपका पूरा पता

दर्ज करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए आपके पास ऑनलाइन के ऑप्शंस उपलब्ध होते हैं जिससे आप भुगतान कर सकते हैं।

  • पेमेंट किस प्रकार से करेंगे वो सेलेक्ट करें।
  • Credit card
  • Debit card
  • Internet banking
  • Wallet
  • QR Code
  • UPI
  • 1479₹ का करना होगा

भुगतान होने के बाद आपको एक यूजर आईडी मिलेगी जिसका पासवर्ड आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर होगा।

TEC CERTIFICATE REGISTRATION
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • सभी मॉड्यूल सीखने और पढ़ने के लिए learning page पर क्लिक करें।
  • अध्ययन करने के बाद Exam के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • परीक्षा पूरी होने के बाद आपको TEC CERTIFICATE NUMBER प्राप्त हो जाएगा।

CSC REGISTRATION 2024 ONLINE करने के बाद आपको इंतजार करना होगा आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा जांच की जाती है उसके बाद सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपको ईमेल के द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड दे दिया जाता है।

CSC REGISTRATION 2024

Leave a comment