Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration

Food Licence Kaise Banaye जैसा कि हम सभी जानते हैं यदि आप कोई भी फूड संबंधित व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपको फूड संबंधित व्यवसाय के लिए फूड लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है। अन्यथा आप आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, दोस्तों क्या आप जानते हैं कि फूड लाइसेंस बनवाने के लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप अपने मोबाइल फोन लैपटॉप के माध्यम से ही Food Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तों आज हम इस लेख में फूड लाइसेंस कैसे बनाएं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको बताने वाले हैं, साथी हम यह भी जानेंगे कि फूड लाइसेंस आखिरकार किन वस्तुओं को बेचने और स्टोर करने के लिए आवश्यक होता है।Food Licence Kaise Banaye

Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration
Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration

WHAT IS FOOD LICENCE

FOOD LICENCE जिसे खाद लाइसेंस भी कहा जाता है यह लाइसेंस FSSAI द्वारा जारी किया जाता है, यह लाइसेंस देश के अंदर सभी खाद गतिविधियों जैसे की फूड संबंधित वस्तुओं की मैन्युफैक्चरिंग करना, खाद संबंधित वस्तुओं को स्टोर करना,खाद संबंधित वस्तुओं की बिक्री करना, इन सभी से संबंधित कानून को मानने का अधिकार पत्र होता है, FOOD LICENCE नजदीकी तहसील या जनपद स्टार के अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।

MSME Registration portal 2024 से अधिक लाभ यहां से कर सकते आवेदन

Name Of The TitleFood Licence Kaise Banaye
Name Of The PostFood Licence Kaise Banaye
Document, Benefit, And Registration
Train Coach Position Confirm Booking CLICK HERE
Fssai Full FormFood Safety and Standards Authority of India
Already a user? LoginCLICK HERE
FSSAI Official WebsiteCLICK HERE
Apply for New License/RegistrationCLICK HERE
Track ApplicationCLICK HERE

WHAT IS FSSAI

Fssai Full Form is Food Safety and Standards Authority of India यह भारत सरकार की एक ऐसी संस्था है जो देश में खाने-पीने से जुड़ी सभी वस्तुओं से संबंधित नियम को बनती है, जो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के आधार पर बनाई गई है भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम यह संस्था परिवार और कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत है।

Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration
Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration

Food Licence Kaise Banaye

दोस्तों फूड लाइसेंस बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई गई संस्था फस ए के जरिए आप फूड लाइसेंस को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC CENTER यानी की जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे कि Food Licence Kaise Banaye फूड लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं और फूड लाइसेंस बनाने की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है यह सभी जानकारियां हमने इस पोस्ट के माध्यम से बताई हुई है।

How To Apply Food Licence

Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration
Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration
  • नीचे दी गई लिंक पर क्लिक क्लिक करके फूड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • https://foscos.fssai.gov.in/
  • नया पंजीकरण करने के लिए APPLY FOR NEW LICENCE / Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने बिजनेस की CATEGORY को सेलेक्ट करें।
    • General
    • Railway Station
    • Airport/Seaport
  • आज हम General विकल्प के ऑप्शन को सेलेक्ट करके फूड लाइसेंस बनाने का प्रोसेस बता रहे हैं।
  • अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
  • अपने बिजनेस के प्रकार को चुने जैसे की
    • Manufacturer
    • Trade/Retail
    • Food Service
    • Central Government Agency
  • आज हम ढाबा संचालक के लिए फूड लाइसेंस कैसे आवेदन करना है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
  • Food Service >> Food Vending Establishment के विकल्प को चुने।
  • अपने बिजनेस का टर्नओवर सेलेक्ट करें और प्रक्रिया के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration
Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration

Food Licence Registration

  • आवेदक या व्यवसाय का नाम दर्ज करें।
  • अपना Designation सेलेक्ट करें।
    • Individual
    • Partnership
    • Proprietor
    • Co-operative Society
    • Others
  • उस जगह का पूरा पता दर्ज करें, जहां पर यह व्यवसाय स्थित है।
  • Contact Details में आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • Contact Person का नाम दर्ज करें।
  • कितने वर्ष के लिए फूड लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, वर्ष को सेलेक्ट करें।
  • मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की क्रांतिकारी को दर्ज करें।
  • कैलेंडर पर क्लिक करके Date सेलेक्ट करें आप अपना बिजनेस कब शुरू करने वाले हैं।
  • पानी की व्यवस्था का चयन करें।
  • यदि आप फूड मैन्युफैक्चरिंग के समय लाइट का इस्तेमाल करते हैं। Yes और No के विकल्प को चुने
  • Save And Next के विकल्प पर क्लिक करें।

Primary Contact Details

  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • Belong के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Self के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Secondary Contact Details

  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • Belong के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Self के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Login Credentials

  • भविष्य में फिर से लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें और सुरक्षित रखें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन करने के लिए दिए गए मेल आईडी पर Confirmation Code भेज दिया जाएगा।
  • Confirmation Code दर्ज़ करें।
  • Submit के आप्शन पर क्लिक करें।

Document Upload Process

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • आईडेंटिटी प्रूफ के लिए कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Documents For Food Licence
    • वोटर आईडी कार्ड
    • पैन कार्ड
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
  • फूड लाइसेंस से जुड़ा कोई और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन किए गए फॉर्म को प्रीव्यू करके ध्यान पूर्वक चेक करें।
  • Food Licence Registration के लिए आपको ₹100 का भुगतान करना होगा।

FAQs

01:- Documents For Food Licence?

  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड

02:- Fssai Full Form?

Food Safety and Standards Authority of India

03:- WHAT IS FOOD LICENCE?

FOOD LICENCE जिसे खाद लाइसेंस भी कहा जाता है यह लाइसेंस FSSAI द्वारा जारी किया जाता है, यह लाइसेंस देश के अंदर सभी खाद गतिविधियों जैसे की फूड संबंधित वस्तुओं की मैन्युफैक्चरिंग करना, खाद संबंधित वस्तुओं को स्टोर करना,खाद संबंधित वस्तुओं की बिक्री करना, इन सभी से संबंधित कानून को मानने का अधिकार पत्र होता है, FOOD LICENCE नजदीकी तहसील या जनपद स्टार के अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।

1 thought on “Food Licence Kaise Banaye Document, Benefit, And Registration”

Leave a comment