HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE: पैन कार्ड यानी की परमानेंट अकाउंट नंबर एक विशिष्ट कोड है जिसे भारत में आर्थिक लेन देन करने वाले हर एक भारतीय को जारी किया जाता है। पैन कार्ड का उपयोग व्यक्तियों और संगठनों द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न भरने और अधिक राशि की ट्रांजैक्शन (ज्यादातर ₹50000 से अधिक की राशि के लेनदेन) के लिए किया जाता है
इसके साथ ही आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं अपने मौजूदा पैन कार्ड में जानकारी अपडेट कर सकते हैं यानी कि संशोधन कर सकते हैं और साथ ही अपना पैन कार्ड खो जाने पर उसे रिप्रिंट भी कर सकते हैं।
दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पैन कार्ड अप्लाई कैसे करते हैं इसके विषय में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में पैन कार्ड हमारे लिए कितना उपयोगी दस्तावेज बन चुका है। पहचान से लेकर पाते तक और बैंक खाता आयकर तथा समस्त विभाग के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है|
पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है आयकर विभाग के अंतर्गत दो कंपनियां हैं जो पैन कार्ड बनाती हैं आज हम दोनों कंपनियों के बारे में जानेंगे और HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE के लिए इसका पूरा प्रोसेस जानने वाले हैं
यह भी पढ़ें:- PAN CARD CORRECTION ONLINE: ऐसे सुधारें अपना पैन कार्ड,न्यू प्रोसेस 2024
PAN CARD SERVICES
Name of the Title | HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE |
Name of the Post | HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE PROCESS 2024 घर बैठे ही ऐसे करें नया आवेदन |
PAN Card Correction | Click here |
NSDL PAN Apply | Click here |
UTIITL PAN Apply | Click here |
Income Tax PAN Apply | Click here |
NSDL PAN Card Status | Click here |
UTIITSL PAN Card Status | Click here |
INCOME TAX PAN Card Status | Click here |
Download NSDL PAN Card | Click here |
Download UTIITSL PAN Card | Click here |
Aadhar Card with PAN Card Link | Click here |
Aadhar Card with PAN Card Link Status | Click here |
Official Website | Click here |
How To Apply Pan Card Online NSDL
दोस्तों आयकर विभाग द्वारा NSDL की इनकम टैक्स सर्विसेज यूनिट को जारी किया गया है आवेदकों के पैन कार्ड बनाने के लिए प्रावधान किया गया है पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Apply New Pan Card) करने के लिए इस आसान तरीके का पालन करें।
हम सबसे आसान प्रक्रिया NSDL की वेबसाइट से New Pan Card कैसे बनाया जाता है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले हैं सरकार ने NSDL के पोर्टल पर बड़ा बदलाव किया है जिसमें सर्विसेज यूनिट को जोड़कर Pan Card को बनाना बेहद आसान कर दिया है।
Token Number Generate
- नए Pan Card को बनाने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- Appy Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Application के Type में New Indian Citizen (Form 49A) के विकल्प को सिलेक्ट करें।
- Category में INDIVIDUAL के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना Title सेलेक्ट करें।(Shri/Smt/Kumari)
- अपना पूरा नाम दर्ज करें।
- जन्मतिथि,E-Mail ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- T&C के बॉक्स पर टिक करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Guidelines
- Submit Digitally Through E-Sing (Paperless)
- इस प्रक्रिया में आपका आधार कार्ड की जानकारी की सहायता से किया जाता है।
- Submitted Scanned Image Through E-Sing
- इस प्रक्रिया में आप अपना मनचाहा फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।
- Forward Application Document physically
- इस ऑप्शन से आप अपना पैन कार्ड ऑफलाइन बनवा सकते हैं जिसमें आपको आयकर विभाग की हेड ऑफिस में अपने दस्तावेज को भेजना होता है।
दिए गए विकल्प आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
- Submitted Scanned Image Through E-Sing पर क्लिक करें।
- अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
- अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें।
- पिता का पूरा नाम लिखें (यदि पैन कार्ड पर पिता का नाम चाहते हैं)
- माता का नाम दर्ज करें तथा NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Contact & Other Details
- अपनी इनकम (INCOME) का स्रोत सेलेक्ट करें।
- अपनी पत्राचार(Correspondence) का पता चुने।
- अपना पता दर्ज़ करें। {Residence/Office}
- Room/Flat/Door/Block No
- Building Name/Village Name
- Road Street/Lane/Post Office Name
- Area/Locality/Taluka/Sub Division name
- Town/City/District Name
- Country Name
- State Name
- Pin Code
- अपना Mobile Number और E-mail ID दर्ज करने के बाद NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
AO CODE
- इसमें आपको अपना Area Code दर्ज करना होगा।
- Area Code का प्रकार सेलेक्ट करें।
- अपने Rang Code के साथ-साथ Area Number भी दर्ज करें।
- यदि आपको अपना AO Code नही पता हैं तो नीचे दिए हुए ऑप्शन से सेलेक्ट कर सकते हैं।
Pan Card Apply करते समय आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय आपको तीन प्रकार के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी (Proof of Identity / Proof of Address / Proof of Date of Birth)
Proof of Identity
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटो युक्त राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक द्वारा जारी लेटर पैड
- नगर निकाय द्वारा जारी पहचान पत्र
- MP द्वारा जारी पहचान पत्र
- MLA द्वारा जारी पहचान पत्र
Proof of Address
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- गैस कनेक्शन बिल
- बिजली का बिल
- अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना)
- प्रॉपर्टी के कागज
- नगर निकाय द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
- MLA द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
- राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र (3 वर्ष से अधिक पुराना)
Proof of Date of Birth
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
Declaration
- Declaration में Himself/Herself और Place में अपने शहर का नाम दर्ज करें।
- अपने फोटो को अपलोड करें। (JPEG,50KB,3.52.5cms)
- अपने हस्ताक्षर अपलोड करें। (JPEG,50KB,24.5cms)
- Document Upload करें। (PDF,300KB) और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
पैन कार्ड के Application को जमा करने से पहले एक बार अच्छे से चेक किजिये यदि कोई बदलाव (सुधार) करने की आवश्यकता नहीं है तो Process के बटन पर क्लिक करें।
Payment
- पेमेंट किस प्रकार से करेंगे वो सेलेक्ट करें।
- Credit card
- Debit card
- Internet banking
- Wallet
- QR Code
- UPI
- Payment के लिए दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट करने के बाद आपको पैन कार्ड पर E-Sing करना अनिवार्य होता है जिसके लिए आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अति आवश्यक है।
OTP दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करके एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें। एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी DDMMYYYY फ़ॉरमेट में
How To Apply New Pan Card Online UTIITSL
दोस्तों आयकर विभाग द्वारा संचालित किया जाने वाला यह एक और आधिकारिक वेबसाइट है UTIITSL की इनकम टैक्स सर्विसेज यूनिट को जारी किया गया है आवेदकों के पैन कार्ड बनाने के लिए प्रावधान किया गया है पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Apply New Pan Card) करने के लिए इस आसान तरीके का पालन करें।
अब हम आपको UTIITSL की वेबसाइट से New Pan Card कैसे बनाया जाता है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले हैं|
यह भी पढ़ें:- NEW VOTER ID CARD: APPLY IN 2024 ऐसे बनेगा नया VOTER ID CARD,यहां मिलेंगी पुरी जनकारी
- UTIITSL के द्वारा नया पैन कार्ड बनाने के लिए UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। https://www.pan.utiitsl.com/PAN/newA.html
- PAN CARD FOR INDIAN CITIZEN/NRI के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- APPLY FOR NEW PAN CARD (FORM 49A) सेलेक्ट करें।
- Physical Mode (यदि आप फिजिकल मोड़ के जरिए पैन कार्ड बनाना चाहते हैं)
- Digital Mode यदि आप फिजिकल मोड़ के जरिए पैन कार्ड बनाना चाहते हैं)
- Submit digital Through E-KYC & E-Sing(Paperless)
- इस ऑप्शन से E-KYC के माध्यम से आपकी सभी Details स्वत: पैन कार्ड पर आ जाएगी
- Submit Scanned Image Through E-Sing
- इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी इच्छा अनुसार फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।
- Forward Application Document physically
- इस ऑप्शन में आप फिजिकल मॉडल से पैन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।
दिए गए विकल्प आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
Personal Details
- अपना टाइटल सेलेक्ट करें।
- आपका प्रथम/मध्यम/अंतिम नाम दर्ज करें।
- जेंडर सेलेक्ट करें।
- Name on Card (जैसा नाम Print करना चाहते हैं)
- जन्म तारीख दर्ज करें (जैसा आप पैन कार्ड पर चाहते हैं)
- आपका आधार नंबर के 12 अंक दर्ज करें।
Document Details
- Document अपलोड करने के क्षेत्र में आपको चार तरह के डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे।
- Proof of Identity
- Proof of Address
- Proof of Date of Birth
- Proof of PAN Card
- Declaration के क्षेत्र में अपना नाम एंटर करें।
- अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट की संख्या को दर्ज करें।
- Place के स्थान पर अपने शहर का नाम दर्ज करें।
- अपनी फोटो और स्टॉक अपलोड करें।
Contact, Other & Addess Details
- अपने पते का प्रकार चुने {Residence/Office}
- Room/Flat/Door/Block No
- Building Name/Village Name
- Road Street/Lane/Post Office Name
- Area/Locality/Taluka/Sub Division name
- Town/City/District Name
- Country Name
- State Name
- Pin Code
- Mobile Number and E-mail ID दर्ज करें।
Upload Document करने के बाद आप पेमेंट के ऑप्शन पर आ जाएंगे। सफलतापूर्वक पेमेंट भुगतान होने के बाद एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट प्राप्त हो जाएगी इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लीजिएगा |
Important Documents
आवश्यक दस्तावेज दोस्तों यदि हम कोई भी नए दस्तावेज बनवेट हैं तो उसके सपोर्ट में हमें कुछ अन्य दस्तावेज देने पड़ते हैं हम बात करने वाले हैं यदि आप एक नया पैन कार्ड बनवेट हैं तो उसके सपोर्टिव दस्तावेज क्या-क्या हो सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
Identity Proof
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटो युक्त राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक द्वारा जारी लेटर पैड
- नगर निकाय द्वारा जारी पहचान पत्र
- MP द्वारा जारी पहचान पत्र
- MLA द्वारा जारी पहचान पत्र
Address Proof
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- गैस कनेक्शन बिल
- बिजली का बिल
- अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना)
- प्रॉपर्टी के कागज
- नगर निकाय द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
- MLA द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
- राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र (3 वर्ष से अधिक पुराना)
Date Of Birth Proof
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
2 thoughts on “HOW TO APPLY PAN CARD ONLINE: PROCESS 2024,घर बैठे ही ऐसे करें नया आवेदन”