HOW TO LINK AADHAR CARD WITH VOTER ID CARD: आधार कार्ड नंबर को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने से एक ही व्यक्ति के नाम पर बने फर्जी या एक से ज्यादा फर्जी वोटर आईडी कार्ड को खत्म किया जा सकता है जाने Voter ID Card और Aadhar Card को लिंक करने का सबसे आसान तरीका
दोस्तों अभी हाल ही में केंद्र कैबिनेट द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अपडेट जारी किया गया है चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में धोखाधड़ी और फर्जी वोटिंग को नियंत्रण करने के उद्देश्य से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र नेतृत्व से आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का प्रस्ताव की मांग की गई है|
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ही कुछ ही स्टेप में अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ पाएंगे
भारत चुनाव आयोग पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून संशोधन अधिनियम 2021 के तहत सभी को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कह रहा है दो पहचान पत्रों को जोड़ने का उद्देश्य मतदाता सूची में मान्यता देता है|
यह भी पढ़ें:- NEW VOTER ID CARD: APPLY IN 2024 ऐसे बनेगा नया VOTER ID CARD,यहां मिलेंगी पुरी जनकारी
मतदाताओं की पहचान को प्रमाणित करना और यह जांच करना की कोई एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार या कई निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण ना कर सके|
HOW TO LINK AADHAR CARD WITH VOTER ID CARD
Online Process Step:- १
- आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमिशन की ऑफिशल वेबसाइट वोटर पोर्टल:- पर जाना होगा जहां पर आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा
- यदि आप वोटर पोर्टल पर पहली बार गए हैं तो आपको Create Account के सेक्शंस पर जाना है। यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद अपना एक अकाउंट बना लेना है।
- एक बार Account Create करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी के द्वारा लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Form 6B पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपसे EPIC नंबर दर्ज करने के लिए मांगा जाएगा।
- आपका वोटर आईडी कार्ड पर जो भी EPIC नंबर दिया हुआ है वह आप यहां पर डर जे करें।
- EPIC Number दर्ज करने के बाद ”Verify & Fill Form पर क्लिक करें।
Online Process Step:- २
- इसके बाद आपको अपना State(राज्य),District(जिला) और
- अपकी Personal Information से संबंधित सभी जानकारी को भरना है जैसे की आपका नाम पता जन्म तारीख
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां वेरीफाई की जाएगी और आपके सामने आधार नंबर का नया पेज Open हो जाएगा!
Online Process Step:- ३
- अब आपको “Feed Aadhar Card Number” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको आधार कार्ड पर मौजूद सभी जानकारियां जैसे कि आधार कार्ड नंबर आपका आधार कार्ड पर आपका नाम जन्म तारीख पता इत्यादि जानकारी को सही-सही भरना है।
- आधार कार्ड पर मौजूद सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
VOTER HELPLINE APP द्वारा लिंक करें
VOTER HELPLINE APP STEP:-1
- अपने मोबाईल फोन में Google Play Store या Apple App Store के ज़रिए “Voter Helpline Application” को डाउनलोड करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-2
- Voter Helpline Application को खोले और ‘I Agree’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- और ‘Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-3
- सबसे पहले ‘Voter Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-4
- Election Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-5
- अब आपको ‘‘Lets Start’‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
VOTER HELPLINE APP STEP:-6
- आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और SEND OTP पर click करें।
- OTP दर्ज करने के बाद “Verify” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-7
- अब “YES I HAVE VOTER ID NUMBER” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- और “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-8
- अब आपको आपके वोटर आईडी कार्ड पर दिए हुए (EPIC) नंबर को दर्ज करना है।
- अपने राज्य (Stats) का चयन करें और Fetch Details पर क्लिक करें।
- अब आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
VOTER HELPLINE APP STEP:-9
- आधार कार्ड नंबर रजिस्टर मोबाइल नंबर और ऑथेंटिकेशन की जगह भरें और DONE पर क्लिक करें।
VOTER HELPLINE APP STEP:-10
- सभी प्रक्रिया पूरी होने पर Form 6B Preview पेज खुल जायेगा। अपनी सभी डिटेल्स दोबारा चेक करें और अपने Form 6B को Final Submit करने के लिए Confirm पर क्लिक करें।
How To Download Voter List
- Visit the website of national voters service portal :- https://voters.eci.gov.in/
- Click on the search in electoral roll
- A new web page will be open where you can check your name in the voter list into ways
First Method Search by Details
- In this option you will have to enter your name father name husband’s name age date of birth and gender
- After entering all this information you will have to enter your state district and assembly and Constituency.
Second Method Search by Epic number
- In this process you will have to enter your Epic number voter ID card number and state
- You can see your voter ID number on the top of your voter card
- After entering all these details the shit will show your voter information based on your details
- If your name is not in the voter list you will receive the reply no record found
E-EPIC DOWNLOAD कैसे करें?
- E-EPIC DOWNLOAD करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/home/e-epic-download पोर्टल पर विजिट करें।
- होम पेज पर सर्विसेज सेक्शन में मौजूद
- E-EPIC DOWNLOAD विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर ले।
- यहां पर आपका EPIC नंबर या फिर रेफरेंस नंबर दर्ज करें उसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप सच के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी अब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके E-EPIC DOWNLOAD कर सकते हैं
Sharing is caring the say, and you’ve done a fantastic job in sharing your knowledge on your blog. It would be great if you check out my page, too, at YV6 about Web Traffic.
Thank you for sharing this information! If you need some details about Cosmetics than have a look here QU5