MSME Registration portal 2024 से अधिक लाभ: यहां से कर सकते आवेदन

MSME Registration Portal 2024 से मिल रहे हैं ढेरों फायदे

दोस्त सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्योग मंत्रालय भारत सरकार का एक ऐसा मंत्रालय है जिसमें व्यक्तियों का आवेदन करके बेरोजगारी को दूर किया जाता है यह मंत्रालय पिछले 5 दशकों से मध्य तथा लघु उद्योगों के विकास में काफी सहायक सिद्ध हुआ है

इसी के साथ-साथ आपको बताते चलें कि भारत में सबसे अधिक उद्योग इसी मंत्रालय के अधीन कार्य करते हैं यदि देश के अंदर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है एमएसएमई आपको तीन प्रकार से बिजनेस करने की अनुमति देता है पहले मैन्युफैक्चरिंग दूसरा सर्विस तीसरा ट्रेडिंग

Micro Small and Medium Enterprises

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताते चलें की आपको किसी भी प्रकार का बिजनेस ओपन करना है तो आपको Micro Small and Medium industry’s मैं आपको अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करनी है बड़ी आसान से भाषा में आपको यह प्रक्रिया बताया जाएगा साथ ही साथ हम आपको यह अभी बताते चले कि अब आपको Micro Small and Medium industry मैं मैं अपना बिजनेस रजिस्टर करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है अब आप अपना बिजनेस का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री कर सकते हैं MSME Registration portal 2024

MSME Registration portal 2024 द्वारा जारी उद्यम प्रमाण पत्र कानून कानूनी रूप से मान्य होता है। इस मंत्रालय के अधीन व सभी उद्योग आते हैं जो सूक्ष्म लघु व मध्य प्रकार के उद्योग होते हैं msme सेक्टर में देश भर में लगभग 45% लोग रोजगार में लगे हुए हैं इसमें यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि MSME सेक्टर डूब गया तो देश में 45% लोग बेरोजगार हो जाएंगे MSME Registration portal 2024

MSME में Registration Portal 2024 कैसे करें?

  • https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm
  • Registration के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका आधार कार्ड का नंबर और आपका पूरा नाम दर्ज करें
  • आपका आधार कार्ड को वैलिडेट करने के लिए जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा आप उसे ओटीपी को दर्ज करें
  • आपके व्यवसाय का प्रकार चुने
  • आपका पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • यदि आपने अपना जीएसटी पहले से बनवा रखा है तो यश के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपका अपना मोबाइल नंबर और E- Mail ID दर्ज करें।
  • अपना social category चुने।
  • अपना जेंडर चुने
  • यदि आप दिव्यांग हैं तो आप उसका प्रकार चुने।
  • अपने बिजनेस का नाम दर्ज करें।
  • अपने यूनिट का प्रकार चुने।
  • आपको अपने यूनिट का पूरा पता दर्ज करना होगा।
  • आपको आपके बिजनेस के ऑफिस का पता दर्ज करना होगा।
  • यदि आपने पहले कभी भी एमएसएमई में ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको उसे आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • डेट का रजिस्ट्रेशन में आपको ऑनलाइन की जो डेट है वह दर्ज करनी होगी।
  • डेट ऑफ commencement में प्रोडक्शन से प्रारंभ होने वाली डेट को सेलेक्ट करें
  • आपके बैंक का पूरी जानकारी दर्ज करें जैसे की बैंक का पूरा नाम आईएफएससी कोड और आपके बैंक अकाउंट का नंबर।
  • यूनिट की गतिविधि का प्रकार चुने।
  • MSME का NIC CODE दर्ज करें।
  • यूनिट का प्रमुख प्रकार चुने।
  • आपका बिजनेस के कुल worker की संख्या दर्ज करें।
  • अपने बिजनेस की कुल संपत्ति यानी कि जो आपने अपने बिजनेस को Etablished करने में लगाई हैं वो दर्ज करें।
  • आपका बिजनेस से सालाना का turnover कितना है वह दर्ज करें।
  • बिजनेस से जुड़ी कुछ और जानकारी पर YES/NO पर क्लिक करें।
  • terms and condition को Except करने के बाद Submit and Get OTP के Option पर क्लिक करें

MSME Certificate कैसे डाउनलोड करें?

https://udyamregistration.gov.in/Udyam_Login.aspx

  1. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  2. आपका उद्यम रजिस्टर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें
  3. मोबाइल ओटीपी या फिर ईमेल ओटीपी सेलेक्ट करें।
  4. validate and Generate OTP के OPTION पर क्लिक करें

अब आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो चुका है आप इसे अपने बिजनेस दुकान में लगा सकते हैं यह सर्टिफिकेट पूरी तरह से कानूनी रूप से माननीय किया जाएगा

1 thought on “MSME Registration portal 2024 से अधिक लाभ: यहां से कर सकते आवेदन”

Leave a comment