pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका

Pan Card Correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका
pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका

Pan Card Correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है नया तरीका 

आज के समय में हर एक व्यक्ति का पैन कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है आज के समय में पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है पैन कार्ड से हम किसी भी बैंक में आसानी से खाता खोल सकते हैं। दोस्तों पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करते समय कभी-कभी कुछ गलतियां हो जाती हैं जैसे कि नाम,जन्मतारीख,पता, इन सभी को सुधारने की आवश्यकता पड़ जाती है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Pan Card Correction कैसे करना है इस विषय में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

दोस्तों पैन कार्ड कलेक्शन करने से पहले हमें पैन कार्ड के बारे में कुछ जानकारियां जान लेनी चाहिए पैन कार्ड यानी की परमानेंट अकाउंट नंबर पैन कार्ड आयकर विभाग(TAX DEPARTMENT) द्वारा जारी किया जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज है जो TAX(कर) भरने वालों के लिए विशिष्ट पहचान करने का साधन है। बिना पैन कार्ड के कोई भी व्यक्ति अपना या अपने बिजनेस/कंपनी का TAX PAY(अदा) नहीं कर सकता है। Pan Card Correction

APPLY PAN CARD

पैन कार्ड (PERMANENT ACCOUNT NUMBER) एक 10 अंकों का स्थाई नंबर होता है जो की एक बार बनने के बाद कभी भी बदला नहीं जा सकता है एक व्यक्ति या फिर किसी कंपनी/बिजनेस के लिए पैन कार्ड एक ही बार नंबर जारी किया जाता है, किसी भी व्यक्ति या कंपनी/बिजनेस को दो पैन कार्ड नम्बर रखने की अनुमति नहीं है यदि कोई व्यक्ति या कोई कंपनी बिजनेस दो पैन कार्ड नंबर रखते हैं तो इनकम टैक्स ACT1961 की धारा 272B के तहत ₹10000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

NSDL PAN CARD/UTI PAN CARD

दोस्तों आज के समय में पैन कार्ड दो कंपनियां जारी कर सकती हैं यहां हम उन दो कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं। दोनों ही कंपनियों के द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं होता है दोनों ही कंपनियों के पैन कार्ड समान रूप से मान्य होते हैं।

यह भी पढ़ें:- PAN CARD क्या हैं: पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें। HOW TO APPLY PAN CARD

pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका
pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका

Pan Card Correction कैसे करें?

आप अपने पैन कार्ड मैं घर बैठे ही करेक्शन कर सकते हैं पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए आपको 106.90Rs का शुल्क जमा करना पड़ता है। पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें pan card correction 

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका
pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका

PAN CARD CORRECTION PROCESS 

  • पैन कार्ड करेक्शन करने के लिए APPLY ONLINE के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • APPLY ONLINE पर क्लिक करने के बाद Changes or Correction in Existing Pan Data/Reprint of Pan Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Individual के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपने नाम का टाइटल सेलेक्ट करें।
  • अपना First(आपका) Middle(पिता/माता) और Last Name(सरनेम) दर्ज करें।
  • जन्मतिथि दर्ज करें।
  • Mobile Number और E-Mail ID दर्ज करें।
  • यदि आप भारत के निवासी हैं तो YES के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज़ करें।
  • Terms and Condition को Except करके Captcha Code दर्ज़ करें और SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
  • Continue With Pan Application Form के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:- https://smartnagrik.com/vivah-pramaan-patra-marriage-certificate

Personal Details
  • Submit Scanned Image Through E-sign के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो YES के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने आधार कार्ड नंबर के अंतिम (LAST) 4 अंक दर्ज करें।
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें।(आधार कार्ड के अनुसार)
  • पैन कार्ड पर आप जैसा नाम प्रिंट करवाना चाहते हो पूरा नाम टाइटल के साथ दर्ज करें।
  • अपने जेंडर का प्रकार सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपने पैन कार्ड में जो भी करेक्शन करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।
  • अपने पैन कार्ड पर माता या पिता का नाम दर्ज करें।
  • आप अपने पैन कार्ड पर माता या पिता जिसका भी नाम प्रिंट करवाना चाहते हो वह सेलेक्ट करें और NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Contact & Communication Details
  • Address के ऑप्शन में आप रेजिडेंस या ऑफिस किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • एड्रेस रेजिडेंस या ऑफिस में आपको कुछ अन्य चीज भी दर्ज करनी हो सकती है जैसे
  • FLAT/ROOM/BLOK NO दर्ज करें।
  • गांव/ब्लॉग नंबर दर्ज़ करें।
  • रोड/Street/Lane/ Post office का नाम दर्ज करें।
  • Area/Locality/Taluka/Sub-division का नाम दर्ज़ करें।
  • Town/City/District का नाम दर्ज़ करें।
  • Country and State का नाम सेलेक्ट करें।
  • 6 अंक का Pincode दर्ज़ करें।
  • Mobile Number और E-Mail ID दर्ज करें और NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Document Detail

  • आपको चार प्रकार के डॉक्यूमेंट लगानी पढ़ सकते हैं जैसे
  •  Proof of Identity
  • Proof of address
  • Proof of date of birth
  • Proof of PAN card
  • Declaration form मैं अपना नाम दर्ज करके हिमसेल्फ/हेरसेल्फ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दिए हुए दस्तावेज की संख्या दर्ज करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
  • Document अपने दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरीके से चेक कर ले चेक करने के बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर टिक कर दें

Payment Details

  • Online Payment through Bill Desk के ऑप्शन पर टिक करें।
  • Terms and Condition के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने सुविधा अनुसार पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें।
  • पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद E-Sign को वेरीफाई कर ले और Acknowledgement Receipt को Print और Download करें।

 

      यह भी पढ़ें:- ABHA CARD KYA HAI: आभा कार्ड के BENEFIT

 

 

पैन कार्ड के संदर्भ में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

  1. E-PAN CARD कैसे डाउनलोड करें?
  2. फिजिकल पैन कार्ड कैसे मंगाए?
  3. पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें।
  4. HOW TO DOWNLOAD PAN CARD
  5. How to apply PAN card online

4 thoughts on “pan card correction: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं नियम यहां जाने पैन कार्ड सुधारने का क्या है? नया तरीका”

Leave a comment