PAN CARD CORRECTION ONLINE: ऐसे सुधारें अपना पैन कार्ड,न्यू प्रोसेस 2024

PAN CARD CORRECTION ONLINE PROCESS 2024 दोस्तों आज के समय में किसी भी बैंक में खाता खुलवाना हो या इनकम टैक्स जमा करना हो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, इसलिए आपका पैन कार्ड मैं सभी जानकारियां सही होना बहुत ही आवश्यक है। आज हम आपको PAN CARD CORRECTION ONLINE (सुधारने) का ऑनलाइन प्रक्रिया बताएंगे।

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है जो टैक्स जमा करने के काम आता है। देखा जाए तो इस समय में पैन कार्ड को आयकर विभाग के अतिरिक्त दो कंपनियां पैन कार्ड बनाती है पहली कंपनी है NSDL और दूसरी कंपनी हैं UTIITSL

दोस्तों पैन कार्ड आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्रों में गलतियां होना आम बात है क्योंकि कभी-कभी आवेदन करते समय किसी कारणवश गलतियां हो जाती हैं जैसे की व्यक्ति के नाम पता जन्मतारीख इन सभी चीजों में आवेदन करते समय गलतियां हो जाती हैं लेकिन हमें अपने दस्तावेज हर समय सही करके रखना चाहिए क्योंकि आवश्यक कार्य पड़ने पर उनके संशोधन में समय लगता है।

PAN CARD CORRECTION: ONLINE 2024
PAN CARD CORRECTION ONLINE

दोस्तों आज हम आपको पैन कार्ड में नाम जन्म तारीख फोटो पता कैसे सुधारे से लेकर पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करना है PVC कार्ड कैसे अप्लाई करना है और पैन कार्ड से सभी सर्विसेज के बारे में बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:- AADHAR CARD UPDATE: UIDAI ने नए निर्देश जारी किया,आधार कार्ड में ये काम करना है जरूरी

PAN CARD SERVICES

Name of the Title PAN CARD CORRECTION ONLINE
Name of the Post PAN CARD CORRECTION ONLINE
ऐसे सुधारें अपना पैन कार्ड,न्यू प्रोसेस 2024
PAN Card Correction Click here
NSDL PAN Apply Click here
UTIITL PAN Apply Click here
Income Tax PAN ApplyClick here
NSDL PAN Card Status Click here
UTIITSL PAN Card Status Click here
INCOME TAX PAN Card Status Click here
Download NSDL PAN Card Click here
Download UTIITSL PAN CardClick here
Aadhar Card with PAN Card Link Click here
Aadhar Card with PAN Card Link Status Click here
Official Website Click here

How To PAN CARD CORRECTION ONLINE

PAN CARD CORRECTION ONLINE करने के लिए पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं :-https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

PAN CARD CORRECTION ONLINE
  • Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Application Type में Changes or Correction in Existing Pan Data/ Reprint of Pan card(No changes in Existing Pan Data) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Category के सेक्शंस में Individual के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना टाइटल सेलेक्ट करें।
  • आपका प्रथम/मध्यम/अंतिम नाम दर्ज करें।
  • अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • यदि आप इंडिया के रहवासी हैं तो Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने पैन कार्ड की संख्या दर्ज करें।
  • Captcha Code दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Guidelines

  • अब आपके यहां पर अपने PAN CARD के एप्लीकेशन को सबमिट करने के तीन तरीके बताए जाएंगे
  • Submit digital Through E-KYC & E-Sing(Paperless)
  • इस ऑप्शन से E-KYC के माध्यम से आपकी सभी Details स्वत: पैन कार्ड पर आ जाएगी
  • Submit Scanned Image Through E-Sing
  • इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी इच्छा अनुसार फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।
  • Forward Application Document physically
  • इस ऑप्शन में आप फिजिकल मॉडल से पैन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।
  • यदि आपको अपने पैन कार्ड में डिजिटल के साथ-साथ अपना फोटो वह हस्तक अक्षर भी बदलना है तो के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Personal

  • यदि आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं तो Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपका आधार नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
  • आपका नाम दर्ज करें (आधार कार्ड के अनुसार)
  • आपका पूरा नाम दर्ज करें (जैसा आप पैन कार्ड पर चाहते हैं)
  • जन्म तारीख दर्ज करें (जैसा आप पैन कार्ड पर चाहते हैं)
  • जेंडर सेलेक्ट करें।
  • पिता का नाम दर्ज करें।
  • माता का नाम दर्ज करें (यह ऑप्शनल है)
  • यदि आप अपने पैन कार्ड पर माता या पिता का नाम प्रिंट करना चाहते हैं तो उसका सिलेक्शन करें।

Contact & Other Details

  • अपने पते का प्रकार चुने {Residence/Office}
  • Room/Flat/Door/Block No
  • Building Name/Village Name
  • Road Street/Lane/Post Office Name
  • Area/Locality/Taluka/Sub Division name
  • Town/City/District Name
  • Country Name
  • State Name
  • Pin Code
  • Mobile Number and E-mail ID दर्ज करें।
  • अपना पैन कार्ड का नंबर दर्ज करें।

Document Details

  • Document अपलोड करने के क्षेत्र में आपको चार तरह के डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे।
  • Proof of Identity
  • Proof of Address
  • Proof of Date of Birth
  • Proof of PAN Card
  • Declaration के क्षेत्र में अपना नाम एंटर करें।
  • अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट की संख्या को दर्ज करें।
  • Place के स्थान पर अपने शहर का नाम दर्ज करें।
  • अपनी फोटो और स्टॉक अपलोड करें।
  • Supportive Documents Upload करके Submit के ऑपशन पर क्लिक करें
  • Submit करने के बाद आपका समरी पेज खुल जाएगा जिसमें आपकी जानकारी होगी। अपनी जानकारी को अच्छे से चेक कर ले और Proceed के ऑपशन पर क्लिक करें।

Online Payment

  • दोस्तों PAN CARD CORRECTION के लिए आपको 106.90 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे
  • पेमेंट के ऑप्शन में “online payment through billdesk” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • T & C को पढ़कर PROCESS TO PAYMENT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पेमेंट किस प्रकार से करेंगे वो सेलेक्ट करें।
  • Credit card
  • Debit card
  • Internet banking
  • Wallet
  • QR Code
  • UPI
  • Payment के लिए दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट करने के बाद आपको पैन कार्ड पर E-Sing करना अनिवार्य होता है जिसके लिए आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अति आवश्यक है।
PAN CARD CORRECTION ONLINE

Important Documents

आवश्यक दस्तावेज दोस्तों यदि हम कोई भी नए दस्तावेज बनवेट हैं तो उसके सपोर्ट में हमें कुछ अन्य दस्तावेज देने पड़ते हैं हम बात करने वाले हैं यदि आप एक नया पैन कार्ड बनवेट हैं या PAN CARD CORRECTION करवाना चाहते हैं तो उसके सपोर्टिव दस्तावेज क्या-क्या हो सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

Identity Proof

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • फोटो युक्त राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बैंक द्वारा जारी लेटर पैड
  • नगर निकाय द्वारा जारी पहचान पत्र
  • MP द्वारा जारी पहचान पत्र
  • MLA द्वारा जारी पहचान पत्र

Address Proof

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • गैस कनेक्शन बिल
  • बिजली का बिल
  • अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना)
  • प्रॉपर्टी के कागज
  • नगर निकाय द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
  • MLA द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
  • राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र (3 वर्ष से अधिक पुराना)

Date Of Birth Proof

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)

How To Download E-Pan Card Online

E-Pan Card को NSDL और UTIITSL पोर्टल से Online Download किया जा सकता है। यदि आपने NSDL पोर्टल के जरिए पैन कार्ड आवेदन किया है तो आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट से ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपने UTIITSL पोर्टल के जरिए पैन कार्ड आवेदन किया है तो आप UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट से ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन्होंने भी नया पैन कार्ड आवेदन किया है वह लोग ई पन कार्ड फ्री निशुल्क में डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने पैन कार्ड जारी होने के एक महीने के भीतर पैन कार्ड में करेक्शन किया है।

NSDL से ई-पैन कैसे Download करें?

NSDL पोर्टल के माध्यम से ही पैन कार्ड Download करने के दो तरीके हैं।https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html

  • रसीद नंबर का उपयोग करके EPan Card Download कर सकते हैं।
  • NSDL अधिकारी वेबसाईट पर क्लिक करें।
  • पैन नंबर का उपयोग करके आपकी E-Pan Card Download कर सकते हैं।
  • NSDL उपयोगकर्ताओं को आवेदन की एक महीने बाद ही पैन कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है चाहे वह नए पैन कार्ड के लिए हो या पैन कार्ड में बदलाव के लिए।

आप अपना पैन कार्ड घर पर मंगवा सकते हैं इसके लिए डिलीवरी का विकल्प सेलेक्ट करें फॉर्म भरने के समय E-Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। E-Pan Card Download करने के लिए आपका ईमेल आईडी पैन कार्ड में भरा होना काफी अनिवार्य है जिस पर पैन कार्ड भेजा जाएगा।

UTIITSL पोर्टल से ई-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

UTIITSL से आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं या मौजूदा पैन कार्ड में सुधार करना हो तो कर सकते हैं जिन आवेदकों ने UTIITSL के माध्यम से आवेदन किया है वह ई पन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यदि पैन कार्ड जारी करने की 30 दिनों के भीतर ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया जाता है तो कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है।

नीचे दी हुई प्रक्रिया का पालन करके आप UTIITSL पोर्टल से ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • UTIITSL के ई-पैन कार्ड डाउनलोडिंग पोर्टल पर जाएं:- https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
  • पैन नंबर/जन्मतिथि/GSTIN (वैकल्पिक) जैसी आवश्यक जानकारी को भारी और कैप्चा कोड एंटर करें और एप्लीकेशन Submit करें।
  • आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगा।
  • आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए विकल्प पर एक OTP भेज दिया जाएगा
  • OTP दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि पैन कार्ड जारी होने का समय 1 महीने से अधिक हो चुका है तो आपको 8.26 रूपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • PAYMENT प्रकिया सफल होने के बाद आप अपना ई-पैन कार्ड Online Download कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- NEW VOTER ID CARD: APPLY IN 2024 ऐसे बनेगा नया VOTER ID CARD,यहां मिलेंगी पुरी जनकारी

3 thoughts on “PAN CARD CORRECTION ONLINE: ऐसे सुधारें अपना पैन कार्ड,न्यू प्रोसेस 2024”

Leave a comment