Paytm Payment Bank; पेटीएम के लिए बड़ी मुसीबतें, RBI का एक्शन, 29 फरवरी सभी सेवाएं हो जायगी बंद।

Paytm Payment Bank; पेटीएम के लिए बड़ी मुसीबतें, RBI का एक्शन, 29 फरवरी सभी सेवाएं हो जायगी बंद।

Paytm Payment Bank के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम(Paytm) की बैंकिंग सर्विसेज के खिलाफ बुधवार को एक बड़ा एक्शन लिया। आरबीआई(RBI) ने Paytm Payment Bank पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपाजिट लेने पर लगाया रोक। 29 फरवरी के बाद पेटीएम अब बैंकिंग सर्विसेज नहीं दे पाएगा आरबीआई(RBI) ने कहा है नियमों का पालन न करने की वजह से Paytm Payment Bank के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है

यह भी पढ़ें:-MARRIAGE CERTIFICATE कैसे बनाएं?

RBI Action :- भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 29 फरवरी 2024 के बाद Paytm Payment Bank लिमिटेड कस्टमर के अकाउंट या वॉलेट और फास्ट टैग जैसी सर्विसेज साथी साथ डिपॉजिट या किसी भी तरह का क्रेडिट ट्रांजैक्शन करने के लिए रोक दिया गया है आरबीआई ने Paytm Payment Bank पर नए कस्टमर को जोड़ने के लिए मन कर दिया है Paytm Payment Bank में पैसे जमा नहीं किया जा सकता। हालांकि Paytm पेमेंट बैंक के कस्टमर अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं आरबीआई(RBI) का कहना हैं Paytm Payment Bank के मौजूद कस्टमर सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट या फास्टैग जैसी सर्विसेज और पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसे को निकाल सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Paytm Payment Bank के लिए बड़ी मुसीबत-Smartnagrik.com
Paytm Payment Bank के लिए बड़ी मुसीबत-Smartnagrik.com

Paytm बैंक कस्टमर के लिए सूचना!

आरबीआई(RBI) के अनुसार Paytm Payment Bank किसी भी कस्टमर का पैसा जमा नहीं कर सकता है 29 फरवरी के बाद से ही किसी भी कस्टमर के अकाउंट में किसी भी तरह का डिपॉजिट या क्रेडिट पर रोक लगा दिया गया है भले ही यह पैसा वॉलेट या फिर फास्टैग या किसी अन्य सर्विस आरबीआई(RBI) ने बताया एक्सटर्नल ऑडिट की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है इस रिपोर्ट में या पता चला है कि कई बैंक आरबीआई(RBI) की नियमों का अनुपालन में लगातार असफल रहे है इसके अलावा और भी कई तरह के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था

यह भी पढ़ें:- LAKSHADWEEP TRIP: कैसे पहुंचे लक्षादीप?

क्या कस्टमर पैसे निकाल सकता है?

आरबीआई(RBI) के दिए हुए निर्देश के अनुसार Paytm Payment Bank अब कोई भी नया कस्टमर नहीं जोड़ सकता है आरबीआई(RBI) निर्देश अनुसार कस्टमर को अपने अकाउंट से पैसा निकालने की पूरी छूट दी गई है कस्टमर अपने सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से बिना किसी समस्या के अपने पैसे निकाल सकता है।

Paytm Payment Bank
Paytm Payment Bank-Smartnagrik.com

पैसा ट्रांसफर करने की सुविधाएं!

आरबीआई (RBI) ने भले ही सभी बैंक की सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हो मगर पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा आरबीआई (RBI)ने दिया है जिसमें AEPS/IMPS/ BBPOU और UPI सुविधाएं शामिल हैं इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने वन97 कम्युनिकेशन और Paytm Payment Bank सर्विसेज लिमिटेड को नोडल अकाउंट जल्द से जल्द बंद करने का आदेश दिया है साथ ही साथ ट्रांजैक्शन और नोडल अकाउंट को सेटल करने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया है इसके बाद कोई भी ट्रांजैक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा आरबीआई(RBI Action) के निर्देश के अनुसार

Paytm वॉलेट बैलेंस का क्या होगा?

Paytm वॉलेट बैलेंस आप 29 फरवरी 2024 तक आराम से अपने Paytm वॉलेट बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं 29 फरवरी के बाद Paytm वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल करने में दिक्कत आएगी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि आप अपना पेटीएम वॉलेट बैलेंस अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें

यह भी पढ़ें:- MSME REGISTRATION PORTAL 2024

Paytm का फास्टटैग हो जाएगा बंद?

Paytm फास्टैग का इस्तेमाल फिलहाल आप जारी रख सकते हैं 29 फरवरी के बाद वह इनवेलिड हो जाएगा हालांकि पेटीएम की तरफ से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है कि वह फास्ट ट्रैक सर्विस को जारी रखने के लिए दूसरे बैंकों के साथ तेजी से कम कर रहे हैं अगर Paytm दूसरे बैंकों के साथ डील करने में सफल होता है तो Paytm फास्टैग की सर्विस आप 29 फरवरी के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं वरना 29 फरवरी के बाद Paytm के द्वारा जारी किया गया फास्टैग नहीं चलेगा उसके बाद आपको दूसरा नया फास्ट्रेक खरीदना होगा!

पेटीएम के लिए बड़ी मुसीबतें
पेटीएम के लिए बड़ी मुसीबतें-smartnagrik.com

आपने भी Paytm से लोन लिया है?

यदि आपने भी Paytm पेमेंट बैंक से लोन लिया है तो आपको बता दें आपको अपना लोन पेमेंट पहले की तरह ही जारी रखना होगा क्योंकि Paytm का लोन थर्ड पार्टी की ओर से हैं। इसलिए Paytm से लिया हुआ लोन की किस्त को पहले की तरह ही आपको चुकाने होंगे।

क्या दुकानदार Paytm से पेमेंट रिसीव कर सकता है?

क्योंकि आरबीआई(RBI) के तरफ से जारी किए गए निर्देशानुसार पेटीएम पेमेंट बैंक में कोई भी दुकानदार पैसा नहीं ले सकता है हालांकि वह यूपीआई(UPI) के द्वारा अन्य बैंकों में पेमेंट को रिसीव कर सकते हैं।

 

           यह भी पढ़ें:- PAN CARD CORRECTION: पैन कार्ड 2024 से बदल गए हैं

 

 

 

1 thought on “Paytm Payment Bank; पेटीएम के लिए बड़ी मुसीबतें, RBI का एक्शन, 29 फरवरी सभी सेवाएं हो जायगी बंद।”

Leave a comment