PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 Benefit, Eligibility, Application Form and Online Apply

PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसे (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है। PMMY FULL FORM (PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य यह है भारत मे व्यवसाय को बढ़ावा देना। इस योजना का मकसद है नया व्यापार शुरू करना और पहले से शुरू किए हुए व्यापार को बढ़ाने के लिए भारत के बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है जिसकी मदद से व्यक्ति अपना नया व्यापार और पहले से शुरू किए गए व्यापार को बढ़ा सकता है।

how to apply pmmy loan Mantri Mudra Yojana Benifit, Eligibility, Application Form and Online Apply
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 Benefit, Eligibility, Application Form and Online Apply

Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY) की मदद से कारोबारी अपना नया कारोबार शुरू कर सकता है और पहले से शुरू किए गए व्यापार को आगे बढ़ा सकता है इस योजना में आपको बैंकों के माध्यम से 5 लाख से लेकर 10 लख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने वह सारी चीज बताई हैं जो PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 के बारे में जानना चाहते हैं जैसे की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या (What is PM Mudra Yojana) है इसके लिए पात्रता क्या है (Mudra Yojana Eligibility) कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और आपको अधिकतम कितना लोन मिल सकता है और भी अन्य जानकारी को हमने इस पोस्ट में COVER किया है।

मुद्रा लोन योजना कितने प्रकार की हैं

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इन व्यवसायों के लिए है। जैसे NON CORPORATE, NON FARMING, SMALL AND MICRO ENTERPRISE Mudra Loan Yojana तीन चरणों में विभाजित की गई है।

  1. पहला चरण हैं शिशु (Shishu) जिसमें व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ₹50,000 तक का मुद्रा लोन दिया जाता है।
  2. दूसरा चरण है किशोर (Kishore) जिसमें आपको अपना व्यापार शुरू करने के लिए और पहले से शुरू किए गए व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए 50,000 से लेकर 5 लाख तक का मुद्रा लोन दिया जाता है।
  3. तीसरा चरण है तरुण (Tarun) इस चरण में आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन दिया जाता है जिससे आप अपना नया व्यापार शुरू कर सकते हैं और पहले से शुरू किए गए व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना विवरण

NAME OF THE POSTPRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024
Benefit, Eligibility, Application Form and Online Apply
योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना
PM Mudra Yojana Launched ByLaunched by Prime Minister Shri Narendra Modi
PM Mudra Yojana Launch Date08 April 2015 (Vigyan Bhawan, New Delhi)
मुद्रा योजना में कितना लोन मिल सकता है?₹50,000 से 10 लख रुपए
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mudra.org.in/
National Toll Free Number1800 180 1111 / 1800 11 0001
State Toll Free Numbers for PMMY All State Number For PMMY
CLICK HERE
MUDRA Officers – Mumbai CLICK HERE
Grievance OfficersCLICK HERE
Bank’s Nodal Officer – PMMYCLICK HERE
PMMY Mission office Contact DetailsCLICK HERE
REGISTERED AND CORPORATE OFFICESWAVALAMBAN BHAVAN, C-11, G-BLOCK,
BANDRA KURLA COMPLEX, BANDRA EAST,
MUMBAI – 400 051
Mudra Loan Application FormMUDRA-LOAN-FORM.pdf
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024

यह भी पढ़ें:- PM AWAS YOJANA APPLY ONLINE प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए, यहां से करें ONLINE REGISTRATION

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के मुख्य कारण

  • भारत के सभी महिलाएं और पुरुष जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं वह सभी इस योजना के पात्र हैं इसके अलावा आवेदक करता किस भी बैंक का डिफॉल्टर (Defaulter) नहीं होना चाहिए।
  • मुद्रा लोन आवेदन करने के लिए आपको CIBIL/CRIF या EQUIFAX से क्रिडिट इनफॉरमेशन रिपोर्ट होना अनिवार्य है।
  • PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 आवेदन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए वरना बैंकों द्वारा आपको लोन देने से मना किया जा सकता है।
  • Mudra Yojana Loan वार्षिक नवीनीकरण (Annual Renewal) के तौर पर स्वीकार किया जाता है यह लोन आवधिक कर्ज (Term Loan) के रूप में दिया जाता है।
  • असंगठित क्षेत्र के NON CORPORATE, NON FARMING, SMALL AND MICRO ENTERPRISES से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने और रोजगार का विस्तार करने के लिए बैंकों द्वारा लोन के रूप में सहायता उपलब्ध कराना

PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024-2023

मुद्रा लोन योजना कितने प्रकार से दिया जा सकता है मुद्रा लोन योजना मुख्य रूप से तीन चरणों में विभाजित किया गया है शिशु (Shishu) / किशोर (Kishore) / तरुण (Tarun) यह सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसमें ज्यादा दिए जाने वाला लोन शिशु (Shishu) है।

Loan TypeAmount Subsidy
शिशु (Shishu)₹50,000 तक00%
किशोर (Kishore)₹50,000 से 5 लाख तक25%
तरुण (Tarun)5 लाख से 10 लख रुपए तक25%
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024

PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024

Mudra Yojana Eligibility

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में काफी चर्चा में है। मुद्रा लोन किसी भी व्यवसाय के लिए दिया जाता है यदि आप कोई भी छोटा माध्यम या बड़ा व्यापार करते हैं तो आप PMMY YOJANA के अंतर्गत बड़े ही आसानी से मुद्रा योजना ले सकते हैं यदि आप छोटा व्यवसाय करते हैं तब आपको मुद्रा लोन योजना का शिशु योजना के अंतर्गत लोन दिया जाएगा जिसकी दस्तावेज प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

पहचान पत्र के लिए आपसे सिर्फ आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र मांगा जाएगा इसके अलावा आपको दो Reference (गवाह) और अपनी व्यवसाय की पूरी जानकारी देनी होगी।

शिशु योजना के अंतर्गत आप आसानी से ₹50000 का लोन ले सकते हैं लोन का भुगतान आपको कैश में नहीं किया जाएगा लोन का भुगतान सीधे उसे दुकानदार के खाते में किया जाएगा जहां से आप अपने व्यवसाय के लिए समान खरीदेंगे।

Mudra Yojana Loan लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है साथ में अपना आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी लेकर जाएं और अपनी व्यवसाय संबंधित सभी जानकारियां साथ में रखें यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा रहता है तो आपको मुद्रा योजना लोन आसानी से मिल जाएगा।

आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

मुद्रा लोन योजना ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना को आधार कार्ड पर लोन के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल बात यह है की मुद्रा लोन योजना की प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दिया गया है।

यदि आप कोई भी छोटा या बड़ा व्यवसाय चलते हैं और आपको लोन की आवश्यकता है तो आपको मुद्रा लोन बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।

दस्तावेजों की बात करें तो पहचान पत्र के रूप में केवल आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है इसके अलावा तो Reference (गवाह) और बैंक की जानकारी और हस्ताक्षर करवाए जाते हैं इसके अलावा और कोई अन्य दस्तावेज नहीं लिया जाता है इसीलिए मुद्रा योजना लोन को आधार कार्ड पर लोन भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें:- AYUSHMAN BHARAT CARD APPLY ONLINE सिर्फ 5 मिनट में डाउनलोड करें मोबाईल से, यहां मिलेंगी पुरी जानकारी

How To Apply Mudra Loan

मुद्रा लोन आनलाइन आवेदन करने के लिए यदि आप विचार बना रहे हैं तो आप ऑनलाइन विभिन्न बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 करने के लिए बैंक के जरिए ही आप आवेदन कर सकते हैं

Pradhan Mantri Mudra Yojana Bank List
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024

Pradhan Mantri Mudra Yojana ALL Bank List

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. पंजाब नेशनल बैंक
  3. बैंक ऑफ़ बरोदा
  4. बैंक ऑफ़ इंडिया
  5. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  6. केनरा बैंक
  7. एचडीएफसी बैंक
  8. इंडियन बैंक
  9. बैंक ऑफ़ इंडिया
  10. आंध्र बैंक
  11. बैंक ऑफ़ बरोदा
  12. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  13. कॉरपोरेशन बैंक
  14. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  15. देना बैंक
  16. आईडीबीआई बैंक
  17. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
  18. भारतीय ओवरसीज बैंक
  19. पंजाब एंड सिंद बैंक
  20. यूको बैंक
  21. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  22. विजया बैंक
  23. आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक
  24. आंध्र प्रगती ग्रामीण बैंक
  25. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
  26. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  27. बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
  28. बिहार ग्रामीण बैंक
  29. डेक्कन ग्रामीण बैंक
  30. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
  31. केरल ग्रामीण बैंक
  32. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
  33. देना गुजरात ग्रामीण बैंक
  34. काशी गोमती युक्त ग्रामीण बैंक
  35. कावेरी ग्रामीण बैंक
  36. कर्नाटक विकास ग्राम बैंक
  37. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
  38. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
  39. मालवा ग्रामीण बैंक
  40. मेघालय ग्रामीण बैंक
  41. पांडियन ग्राम बैंक
  42. नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
  43. मरुधरा ग्रामीण बैंक
  44. पल्लवन ग्रामीण बैंक
  45. पंजाब ग्रामीण बैंक
  46. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
  47. सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
  48. तेलंगाना ग्रामीण बैंक
  49. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
  50. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
  51. विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक

PM Mudra Yojana Interest Rate

PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 समय पर बदलता रहता है यह अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकता है वर्तमान में कुछ प्रमुख बैंकों की बात की जाए तो ब्याज दर लगभग 8.15% से शुरू होता हैं। ब्याज दर निर्भर करता है मुद्रा लोन के अमाउंट के ऊपर अलग-अलग हो सकता है।

मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म

PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और आप भी अपने नए व्यवसाय या पहले से शुरू किए गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो नीचे बताए हुए प्रक्रिया के जरिए आप आवेदन कर सकते हैं।

  • PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • https://mudra.org.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर तीन विकल्प दिखेंगे शिशु तरुण और किशोर।
  • आप जिस भी प्रकार का मुद्रा योजना लोन लेना चाहते हैं उसे विकल्प पर क्लिक करें।
  • जब आप किसी विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले और प्रिंट कर ले।
  • अब एप्लीकेशन में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे।
  • और एप्लीकेशन के साथ में आवश्यक दस्तावेजों को भी अटैच कर दें।
  • अब आपको एप्लीकेशन नजदीकी बैंक में जमा करना है।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारियों के द्वारा आपका एप्लीकेशन स्वीकार करने के बाद प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
pm mudra yojana upsc
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024

मुद्रा लोन के अंतर्गत आने वाले बिजनेस

  • खान पान और टेक्सटाइल के क्षेत्र के व्यवसाय
  • दुकान व व्यापारी सर्विसेज एंटरप्राइजेज
  • सर्विस सेक्टर
  • कमर्शियल वाहन
  • माइक्रो यूनिट के लिए इक्विपमेंट फिटनेस स्कीम
  • कृषि संबंधित गतिविधियां
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 Benefit, Eligibility, Application Form and Online Apply
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 Benefit, Eligibility, Application Form and Online Apply

यह भी पढ़ें:- PM SURYAGHAR YOJANA: APPLY ONLINE, सरकार दे रहीं 78,000 रूपये, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई थी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना कुछ शुरू हुए 8 वर्ष हो चुके हैं 2023 में सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से छोटे उद्योगपतियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है|

इस योजना के माध्यम से तीन चरणों में मुद्रा लोन को वितरित किया जा रहा है शिशु किशोरतरुण या तीन चरण है हाल ही में मुद्रा लोन योजना से संबंधित वित्त मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किए गए हैं|

इस योजना के माध्यम से अब तक लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिल चुका है इस योजना के तहत 23.02 लाख करोड रुपए का लोन दिया जा चुका है|

FAQs

01:- PM Mudra Yojana Launched By ?

Launched by Prime Minister Shri Narendra Modi

02:- PM Mudra Yojana Launch Date ?

08 April 2015 (Vigyan Bhawan, New Delhi)

03:- मुद्रा योजना में कितना लोन मिल सकता है ?

मुद्रा योजना में ₹50,000 से 10 लख रुपए लोन मिल सकता है |

04:- मुद्रा लोन योजना कितने प्रकार से दिया जा सकता है ?

मुद्रा लोन योजना मुख्य रूप से तीन चरणों में विभाजित किया गया है शिशु (Shishu) / किशोर (Kishore) / तरुण (Tarun)

05:- मुद्रा लोन के अंतर्गत आने वाले बिजनेस ?

मुद्रा लोन के अंतर्गत आने वाले बिजनेस 1. TRADING 2. Manufacturing 03. Service Sector

9 thoughts on “PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA 2024 Benefit, Eligibility, Application Form and Online Apply”

    • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ कुछ और अन्य दस्तावेज़, किस लिए लोन लेना चाहते हो उसकी पूरी जानकारी, व्यापर का से संबंधित सभी जानकारियां,आवेदक का सिबिल रिपोर्ट अच्छा होना चाहिए ।

      Reply
  1. I know a lot of folks whom I think would really enjoy your content that covers in depth. I just hope you wouldn’t mind if I share your blog to our community. Thanks, and feel free to surf my website 57N for content about Adsense.

    Reply

Leave a comment