Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत

Royal Enfield: Meteor 350 दोस्तो क्या आपका भी सपना है Royal Enfield बुलेट खरीदने का लेकिन आपका बजट थोड़ा काम है Royal Enfield Company ने अपनी बाइक्स की वेरिएंट में कोई ऐसी बाइक्स को लॉन्च कर रखी है जो की काफी कम बजट हैं लेकिन अभी Royal Enfield की एक और बाइक मार्केट में तबाही मचा रही है जो आपके बजट में आती हैं इस बाइक में आपको काफी प्रीमियम लोक देखने को मिलेगा जो आपको इस बाइक का दीवाना बना देगा इस बाइक का नाम Royal Enfield Meteor 350 है इस बाइक को रॉयल एनफील्ड की सबसे अच्छी बुलेट बाइक माना जाता है क्योंकि इस बाइक में आपको दमदार इंजन अट्रैक्टिव लुक आधुनिक फीचर्स और शानदार बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलता है।

जिसकी वजह से इसे बजट फ्रेंडली बुलेट बाइक भी कहते हैं तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इसी बुलेट बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत

Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत
Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत

डिजाइन की बात करें तो यह एक परफेक्ट क्रूजर बाइक का लुक देती है। जिसके एग्जॉस्ट की आवाज Thunderbird 350 की याद दिलाती है। वहीं इसके गियरशिफ्ट को क्रूजर के हिसाब से देखें तो इसके हर गियर में आप बाइक को लंबा खींच सकते हैं। अगर आपकी हाईट 5.4 के पास है, तो भी फ़ुटपेग को देखते हुए आपको गियर चेंज करने में कोई परेशानी महसूस नहीं होगी। बाइक का कुल वजन 191 किलोग्राम है

Royal Enfield Meteor 350 के कलर

दोस्तो Royal Enfield कंपनी यह जानती हैं की भारतीय लोग अपने पसंदीदा रंग से काफी आकर्षक होते हैं इसलिए Royal Enfield कंपनी हर साल काफी बाइक मार्केट में लॉन्च करती हैं और अलग अलग कलर में बाइक लॉन्च करती है जिससे लोग अट्रैक्ट हो और बाइक खरीदे हैं बात करे Royal Enfield Meteor 350 बाइक की तो इस बुलेट बाइक में आपको 14 अलग अलग रंग दिखाने को मिल जायेगा।

Royal Enfield Meteor 350 Price

दोस्तो Royal Enfield कंपनी ने Meteor 350 के वेरिएंट में काफी सारे अलग अलग मॉडल Indian Market में लांच किया है Royal Enfield Meteor 350 की सबसे पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 2,32000 रुपए हो सकता हैं वहीं अगर इस बाइक की सबसे टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो उसकी कीमत लगभग 2,61000 रुपए हो सकता हैं।

Royal Enfield Meteor 350 Engine

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं Royal Enfield की हर बाइक का इंजन काफी दमदार होता हैं जिसकी वजह से भारतीयों के बीच Royal Enfield बाइक को काफी पसंद किया जाता हैं। Royal Enfield Meteor 350 की बात करें तो इस बाइक में 349CC का बहुत ही दमदार इंजन दिखने को मिलता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन हैं जो air could system के साथ आता हैं यह इंजन आपको 6100RPM पर 20.4PS की पावर के साथ 4000RPM पर 25NM का पिकअप देता हैं इस इंजन के साथ आपको 5 Gear Box मिलता है और Royal Enfield Meteor 350 की फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर की है इस इंजन के साथ यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 41 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत
Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत

Royal Enfield Meteor 350 के Features

दोस्तों आप सभी को पता है फीचर्स के मामले में रॉयल एनफील्ड कंपनी किसी भी अन्य बाइक कंपनी से काम नहीं है फीचर्स के मामले में या बाइक बहुत ही ज्याद एडवांस से इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सेल्फस्टार डिजिटल एनालॉग कंसोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल यूएसबी चार्जिंग पोर्टल नेवीगेशन डिस ब्रेक और एयर कोल्ड के साथ इस बाइक में आपको फ्यूल इंजन और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजन जैसी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Royal Enfield की Bike’s हमेशा से लंबी राइड के लिए जानी जाती हैं, और कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से राइडर राइड के लिए निकल पड़े हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने नई बाइक Meteor 350 को मार्केट में Launch किया है।

Royal Enfield Meteor 350 की सबसे खास बात है कि इसमें ट्रिपर नेविगेशन का इस्तेमाल किया गया है, यानी आप मीटर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए रियल टाइम नेविगेशन एक्सेस कर सकते हैं। वहीं इसके हैंडल बार पर जो स्विच दिए गए हैं, वह Royal Enfield की अन्य बाइक से अलग है इसमें स्विच की शेप गोल है। इस बाइक में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कल्सटर, एलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और इसके टॉप वैरिएंट में स्टैंडर्ड विंडस्क्रीन मिलती है।

1 thought on “Royal Enfield: Meteor 350 सबके बजट में हुई लांच, इतनी है कीमत”

Leave a comment