VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024

VOTER ID CARD DOWNLOAD जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत देश में हर 5 वर्ष के बाद चुनाव होते हैं लोकसभा राज्यसभा विधानसभा विधान परिषद और भी अनेकों चुनाव होते हैं।

चुनाव में सबसे अहम भूमिका होती है वोटर की यानी कि हर एक वह भारतीय जो 18 साल का है, और उसने अपना मतदाता पहचान पत्र बनाया हुआ है उस व्यक्ति को यह अधिकार होता है कि वह अपने पसंदीदा नेता और राजनीतिक दल को चुने।

VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024
VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे DOWNLOAD VOTER CARD कैसे करना है न्यू वोटर आईडी कार्ड अप्लाई 2024 में कैसे करना है और भी अन्य तरह की जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से हम साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- HOW TO LINK AADHAR CARD WITH VOTER ID CARD

Important Links

Name Of TitleVOTER ID CARD DOWNLOAD
Name Of The PostVOTER ID CARD DOWNLOAD
NEW VOTER ID CARD APPLY 2024
NEW VOTER ID CARD APPLY IN 2024Click here
Voter Id Link With Aadhar CardClick here
Appy New Voter id CardClick here
Correction Vote I’d CardClick here
Download E-EPIC CardClick here
Download Voter ListClick here
Track Application StatusClick here
Search Name in Voter ListClick here
E-EPIC E-KYCClick here
Voter Card Official WebsiteClick here
VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024

वोटर आईडी कार्ड क्या है?

मतदाता पहचान पत्र जिसे वोटर आईडी के नाम से भी जाना जाता है, यह भारत के नागरिकों को यह पहचान दिलाता है कि वह व्यक्ति अपने पसंदीदा नेता और राजनीतिक दल को समर्थन देने के लिए सक्षम है।

Election Photo Identity Card (EPIC)

दोस्तों मतदाता पहचान पत्र एक सरकारी दस्तावेज के रूप में भी आपकी सहायता करता है वोटर आईडी कार्ड में विशिष्ट पहचान संख्या होती है जिसे हम Election Photo Identity Card (EPIC) के नाम से जानते हैं।

मतदाता पहचान पत्र की पात्रता

मतदाता पहचान पत्र यानी की वोटर आईडी बनाने के लिए कुछ पात्रता रखी गई है जिन्हें पूरा करने के बाद आप वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

मतदाता पहचान पत्र लाभ

दोस्तों मतदाता पहचान पत्र के विभिन्न प्रकार के लाभ हैं क्योंकि यह एक सरकारी दस्तावेज है जिसे आप मतदान करने के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

  • मतदाता पहचान पत्र यह अधिकार देता है कि आप मतदान कर सकते हैं।
  • मतदाता पहचान पत्र आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड में कुछ अपडेट करने की आवश्यकता है वहां पर भी आप मतदाता पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसी के साथ अन्य कार्यों में मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती रहती है।

मतदाता पहचान पत्र क्यों बनाएं ?

APPLY NEW VOTER ID CARD मतदाता पहचान पत्र बनाने का मुख्य कारण है। यह आपको अधिकार देता है, कि आप अपनी इच्छा अनुसार नेता और राजनीतिक दल को चुन सकते हैं।

साथ ही साथ आपको बताते चलें मतदाता पहचान पत्र बनाना क्यों अनिवार्य है, मतदाता पहचान पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो हमारे जीवन मैं आने वाले कई कार्यो के लिए उपयोगी साबित होता है।

मतदाता पहचान पत्र में एक विशिष्ट संख्या होती है जो यह दर्शाती है कि यह मतदाता पहचान पत्र एक व्यक्ति का है हर एक व्यक्ति के मतदाता पहचान पत्र पर एक विशिष्ट (यूनिक) संख्या दर्ज होती है जिससे यह पता चलता है कि वह व्यक्ति कौन है।

यह भी पढ़ें:- NEW VOTER ID CARD APPLY IN 2024

VOTER ID CARD DOWNLOAD

Voter ID Card Download करने के लिए दो विकल्प हैं|

  • पहला विकल्प आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मतदाता पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं|
VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024
  • दूसरा विकल्प है आप वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की सहायता से VOTER ID CARD DOWNLOAD कर सकते हैं।

हम आपको वेबसाइट के माध्यम से VOTER ID CARD DOWNLOAD कैसे करना है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बता रहे हैं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से VOTER ID CARD DOWNLOAD कर सकते हैं।

VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- https://voters.eci.gov.in/login
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • E-EPIC DOWNLOAD के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप अपने EPIC Number या Reference Number से Voter ID Card Download कर सकते हैं।
  • राज्य सेलेक्ट करें Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Authenticate करने के लिए Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • OTP दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Download E-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करें।

NEW VOTER ID CARD APPLY 2024

मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपके पास में दो विकल्प होते हैं।

  • पहला विकल्प है, आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • दूसरा विकल्प है वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप नया मतदान पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हमने इस पोस्ट में आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नया मतदान पहचान पत्र बनाने की संपूर्ण विधि बताई हुई है, जिसे आप सावधानी पूर्वक पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Registration Process

  • मतदाता पहचान पत्र वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • CLICK HERE
  • न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए फिल्ड फॉर्म सिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें और रजिस्टर करें|
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें|
  • Captcha Code दर्ज करके Continue के Option पर क्लिक करें|
  • मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को इंटर करके पासवर्ड दर्ज करें|
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • OTP दर्ज करके Verify & Loging के Option पर क्लिक करें।

A :- आपका STATE, DISTRICT और विधानसभा दर्ज़ करें

  • राज्य दर्ज करें|
  • जनपद दर्ज करें|
  • विधानसभा दर्ज करें|

B:- Personal Details

  • आवेदक का पूरा नाम दर्ज करें|
  • आवेदक का नाम आपका लोकल भाषा में Automatic आ जाएगा उसे चेक करें।
  • आवेदक का फोटो अपलोड करें।{Max Size 2MB JPG/JPEG}

C:- Relative Details

  • अपने Relative का चयन करें
  • Relative का पूरा नाम दर्ज करें
  • Relative का नाम लोकल भाषा में Automatic आ जाएगा उसे चेक करें।

E :- Aadhar Card Details

  • आधार के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें|
  • 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें|

F:- Gender

  • आवेदक जेंडर सेलेक्ट करें {महिला/पुरुष/ट्रांसजेंडर}

G:- Date Of Birth Details

  • कैलेंडर पर क्लिक करके आवेदक Date Of Birth सेलेक्ट करें|
  • आवेदक Date Of Birth को प्रूफ करने के लिए कोई भी एक Self Attested दस्तावेज अपलोड करें|
  • Aadhar card
  • Pan card
  • Birth certificate
  • Driving licence
  • Passport

H:- Address Details

  • मकान नंबर/बिल्डिंग का नाम/गांव/मोहल्ला दर्ज करें|
  • नजदीकी डाकघर और पिन कोड दर्ज करें|
  • तहसील दर्ज करें|
  • जनपद का चयन करें|
  • Address को verify करने के लिए कोई भी एक दस्तावेज Upload करें|
  • Light Bill Water Bill Gas Connection का बिल {एक वर्ष से अधिक पुराना होना चाहिए}
  • Aadhar card
  • Bank passbook
  • Passport

I :- Disability Details

  • यह विकल्प केवल विकलांग व्यक्तियों के द्वारा ही भरा जाएगा।

J :- Family Members Details

  • इस कॉलम में परिवार के उस सदस्य का नाम भरें इसके पास पहले से VOTER ID CARD मौजूद है।
  • परिवार के उस सदस्य का नाम दर्ज करें।
  • उनका VOTER ID CARD का EPIC NUMBER दर्ज करें।

K :- Declaration

  • गांव दर्ज करें।
  • राज्य तथा जनपद चयन करें।
  • जन्म स्थान पर निवास की अवधि को दर्ज करें।
  • Place के स्थान पर अपने शहर दर्ज करें।

L :- Captcha

  • कैप्चा कोड को दर्ज करें और Preview & Submit के Option पर क्लिक करें।

How To Know Voter ID Registration Status

आवेदन किया हुआ वोटर आईडी के स्टेटस कभी पता लगा सकते हैं, हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के जरिए आप ऑनलाइन पंजीकरण किए गए मतदाता पहचान पत्र का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • लिंक पर क्लिक करें :- https://voters.eci.gov.in/download-eroll?StateCode=S26
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से Login करें।
  • Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदक Reference Number दर्ज करें।
  • आवेदक राज्य Select करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
VOTER ID CARD DOWNLOAD NEW VOTER ID CARD APPLY 2024

यह भी पढ़ें:- HOW TO LINK AADHAR CARD WITH VOTER ID CARD

E-EPIC DOWNLOAD कैसे करें?

E-EPIC भी डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई हुई है जिसको फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से E-EPIC Download कर सकते हैं।

  • E-EPIC DOWNLOAD करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
  • https://voters.eci.gov.in/home/e-epic-download पोर्टल पर विजिट करें।
  • होम पेज पर सर्विसेज सेक्शन में मौजूद
  • E-EPIC DOWNLOAD विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर ले।
  • यहां पर आपका EPIC नंबर या फिर रेफरेंस नंबर दर्ज करें उसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप सच के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी अब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके E-EPIC DOWNLOAD कर सकते हैं|

FAQs

01:- वोटर आईडी कार्ड क्या है?

मतदाता पहचान पत्र जिसे वोटर आईडी के नाम से भी जाना जाता है, यह भारत के नागरिकों को यह पहचान दिलाता है कि वह व्यक्ति अपने पसंदीदा नेता और राजनीतिक दल को समर्थन देने के लिए सक्षम है।

02:- मतदाता पहचान पत्र की पात्रता?

  1. मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

03:- मतदाता पहचान पत्र लाभ?

  1. मतदाता पहचान पत्र यह अधिकार देता है कि आप मतदान कर सकते हैं।
  2. मतदाता पहचान पत्र आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. इसका उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।
  4. आधार कार्ड में कुछ अपडेट करने की आवश्यकता है वहां पर भी आप मतदाता पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
  5. इसी के साथ अन्य कार्यों में मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती रहती है।

04:- मतदाता पहचान पत्र क्यों बनाएं?

APPLY NEW VOTER ID CARD मतदाता पहचान पत्र बनाने का मुख्य कारण है। यह आपको अधिकार देता है, कि आप अपनी इच्छा अनुसार नेता और राजनीतिक दल को चुन सकते हैं।

Leave a comment